सुजानगढ़ में स्कूल-कॉलेज के बाहर घूमने वालों की खैर नहीं!:सीआई बोले- शरारती तत्वों पर कार्रवाई करेंगे, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के होंगे चालान
सुजानगढ़ में स्कूल-कॉलेज के बाहर घूमने वालों की खैर नहीं!:सीआई बोले- शरारती तत्वों पर कार्रवाई करेंगे, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के होंगे चालान

सुजानगढ़ : कोतवाली थाने में रविवार शाम को आयोजित सीएलजी और शांति समिति की बैठक में नए सीआई बेगाराम मीणा ने कानून व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में नशे और यातायात नियमों के उल्लंघन पर विशेष अभियान चलाया जाएगा।
मीणा ने सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि शराब या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीआई ने अपने पिछले कार्यकाल का उल्लेख करते हुए बताया कि उन्होंने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 2,600 लाइसेंस निलंबित करवाए थे।
विशेष रूप से, बालिका विद्यालयों और महाविद्यालयों के आसपास घूमने वाले संदिग्ध युवकों पर विशेष नजर रखी जाएगी। बैठक में सुरेश अरोड़ा, अरविन्द सोनी, मोहम्मद रफीक खींची, तरुण लोढ़ा, मदनलाल सोनी, बजरंग सेन, श्याम स्वर्णकार, बजरंग सोनी, सुनील जैन, खुशीराम जगवानी, महावीर पाटनी, कोमल गौड़, रूपा प्रजापत सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।