खेतड़ी में जंगली जानवर की दहशत:11 मवेशियों का किया शिकार, वन विभाग ने जताई हाइना की आशंका
खेतड़ी में जंगली जानवर की दहशत:11 मवेशियों का किया शिकार, वन विभाग ने जताई हाइना की आशंका

खेतड़ी :खेतड़ी में जंगली जानवर के द्वारा शिकार करने पर गांव वालों में दहशत फैल गई है। रविवार को भजनावली ढाणी में हुई इस घटना में एक किसान के 11 मवेशियों की मौत हो गई, जबकि 3-4 मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए। छाबड़ियों की ढाणी के किसान शिवराम गुर्जर के बाड़े में बंधे मवेशियों पर जंगली जानवर ने रात में हमला किया। सुबह जब शिवराम मवेशियों को देखने गए तो कई मवेशी मृत पाए गए और कुछ घायल अवस्था में थे। शिवराम ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी और पुलिस को भी अवगत कराया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
प्रारंभिक जांच के दौरान मौके पर मिले पगमार्कों से यह संभावना जताई जा रही है कि हमला हायना ने किया था। इस बारे में रेंजर मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि जांच की प्रक्रिया को और विस्तार से किया जा रहा है और इस संबंध में वन कर्मियों की विशेष टीम गठित की गई है, जो जंगली जानवरों पर नजर रखेगी।
साथ ही, वन विभाग ने पशु चिकित्सकों की टीम को बुलाकर मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम करवाया। इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हमले की प्रकृति का स्पष्ट पता चलने की संभावना है।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ समय से जंगली जानवर खुले में घूम रहे हैं और आए दिन मवेशियों पर हमले हो रहे हैं। ऐसे में किसान अपनी जान और माल को सुरक्षित रखने के लिए लगातार परेशान हो रहे हैं। इस घटना ने इस चिंता को और बढ़ा दिया है, और अब ग्रामीण प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
वन विभाग ने इस मामले में मुआवजे की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है, लेकिन किसान अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वे चाहते हैं कि प्रशासन जंगली जानवरों की संख्या पर नियंत्रण और मवेशियों की सुरक्षा के लिए ठोस उपाय लागू करें।
इस घटना ने क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों को चिंतित कर दिया है, और प्रशासन से कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके और गांव के लोग सुरक्षित महसूस कर सकें।
इनका कहना है –
छाबड़िया वाली ढाणी में शनिवार की रात्रि में जंगली जानवर ने 11 बकरियों का शिकार कर दिया। सूचना पर मय टीम मौके पर पहुंचे। वहां पर जंगली जानवर के पगमार्को को उठा कर जांच की गई। जिसमें प्रथम दृष्टया हाइना द्वारा शिकार किया गया है। बकरी पालक को नियमानुसार मुआवजे के लिए कार्रवाई की जा रही है। – मुकेश कुमार मीणा, क्षेत्रीय वन अधिकारी, खेतड़ी
छाबडिया वाली ढाणी में जंगली जानवर द्वारा 11 बकरियों के शिकार की सूचना पर पशु चिकित्सकों डॉ कुलदीप मान सिहोड, डॉ दिनेश गर्वा शिमला, डॉ अनिल कुमार बसई के मेडिकल बोर्ड से मृत बकरियों का पोस्टमार्टम करवाया गया। जिसमें प्रथम दृष्टया किसी बड़े जंगली जानवर द्वारा शिकार किया गया प्रतीत हो रहा है। – डॉ अशोक कादियान, उप निदेशक पशुपालन विभाग,खेतड़ी