फ्लिपकार्ट में जान-पहचान के नाम से 4 लाख की ठगी:महंगे कैमरे के नाम पर रुपए लिए, तस्करी का सोना देने का लालच दिया
फ्लिपकार्ट में जान-पहचान के नाम से 4 लाख की ठगी:महंगे कैमरे के नाम पर रुपए लिए, तस्करी का सोना देने का लालच दिया

सीकर : सीकर के सदर थाना इलाके में कैमरा दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दोस्त ने ही युवक से लाखों रुपए ले लिए और कैमरा नहीं दिलाया। धोखाधड़ी करने वाले दोस्त ने तस्करी का सोना लेने का भी लालच दिया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महंगा कैमरा दिलाने का झांसा दिया
सीकर निवासी अविनाश ने सदर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह फोटो स्टूडियो का काम करता है। रविंद्र यादव निवासी रानोली उसके साथ रहता था। जिससे अविनाश की रविंद्र से दोस्ती हो चुकी थी। रविंद्र कई बार जरूरत होने पर अविनाश से उधार रुपए लेता था और समय पर वापस भी दे देता था। रविंद्र यादव ने 23 दिसंबर 2023 से लेकर 6 दिसंबर 2024 तक अविनाश से 2.50 लाख लिए जो। यह रुपए रविंद्र यादव ने अपने फोन पे नंबर और परिचित दोस्तों के अलग-अलग नंबर पर रिसीव किए थे। रविंद्र यादव ने बोला कि तुम्हें रुपए वापस कर दूंगा। रविंद्र यादव ने कहा कि मैं आपको अच्छी कंपनी का कैमरा दिल देता हूं जो काफी महंगा आता है।
फ्लिपकार्ट में जान-पहचान की बात कही
रविंद्र यादव ने कहा कि मेरे मामा का लड़का फ्लिपकार्ट में मैनेजर है जो कम रुपए में कैमरा दिला देगा। लेकिन आपको एक बार पूरे रुपए देने होंगे। कैमरे के लिए रविंद्र यादव ने अविनाश से चार लाख रुपए अक्टूबर महीने में नगद लिए और कहा कि 5 से 10 दिन में आपको कैमरा ला दूंगा। लेकिन उसने कैमरा भी नहीं लाकर दिया और पैसे भी नहीं लौटाए। 16 नवंबर को फोन करके कहा कि मेरे पास रुपए तो नहीं है लेकिन मेरे पास तस्करी का सोना आने वाला है वह आप ले लो। अविनाश ने वह सोना लेने से मना कर दिया। 6 दिसंबर को रविंद्र यादव ने साफ बोल दिया कि उसके पास पैसे नहीं है जो करना है कर लो। फिलहाल सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।