[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुरक्षा प्रबंधन योजना प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सुरक्षा प्रबंधन योजना प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

सुरक्षा प्रबंधन योजना प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

खेतड़ीनगर : केसीसी प्रशासन भवन के सभागार भवन में चल रहा तीन दिवसीय एकेएस कंसलटेंस के सौजंय से सुरक्षा प्रबंधक योजना एवं एसएमपी समीक्षा सगोष्ठी का शनिवार देर शाम का समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपाल निदेशक जीडी गुप्ता थे। अध्यक्षता केसीसी महाप्रबंधक (खदान) पीडी बोहरा ने की। जीडी गुप्ता ने कहा कि एकेएस कंसलटेंस के सौजंय से चल रहा सुरक्षा प्रबंधक योजना एवं एसएमपी समीक्षा सगोष्ठी का कर्मचारियों व अधिकारियों ने एकेएस कंसलटेंस के डा. एके सिन्हा, करूना मोय घोष व सोमेंदु कुमार माजी द्वारा दिए गए प्रशिक्षण को बारीकी से सिखा हे जिससे आने वाले भविष्य में सुरक्षा को लेकर जाग्रत होगे। पीडी बोहरा ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुरक्षा प्रबंधन योजना (एसएमपी) एवं समीक्षा, आपातकालीन प्रतिक्रिया और निकासी योजना (ईआरईपी), स्ट्रेटा नियंत्रण निगरानी योजना (एससीएएमपी) तथा वाइंडर संचालन एवं रखरखाव गतिविधियों को लेकर समीक्षा की गई।

शिविर में डा. एके सिन्हा, करूना मोय घोष व सोमेंदु कुमार माजी ने प्रशिक्षण दिया। शिविर में 46 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें खेतड़ी खदान, कोलिहान खदान मैनेजर टीम एवं ठेकेदार प्रतिनिधि शामिल थे। इस मौके पर संजू सी सेम, एस गुहा, मयूख चटर्जी, एस शिव दर्शी, ऑफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सवाई सिंह सिराधना, अब्दुल तस्लीम आलम, गोपाल सिंह, अमित कुमार, अरुणव भंडारी, डॉ गोपाल राठी, एके शर्मा, सुनील कुमार कटेवा, राहुल पुरोहित, संजय गुर्जर, गणेश पनडोले, अवशेष, भूषण रोजा, अंकुर, अप्रतिम अम्बाडे, कज कुमार, अभिषेक मंडल, प्रदीप राज, शशिकांत भारती आदि मौजूद थे।

Related Articles