अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस थाना नवलगढ़ व एजीटीएफ की कार्यवाही
अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस थाना नवलगढ़ व एजीटीएफ की कार्यवाही

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : पुलिस थाना नवलगढ़ व एजीटीएफ ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवलगढ़ कस्बे के चुणा चौक में कलावटिया भवन के पास पुलिस ने 3 किलो 583 ग्राम अवैध गांजे के साथ आरोपी जगदीश प्रसाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में संलिप्त रहा है जिसके खिलाफ नवलगढ़ थाने में पांच मुकदमे दर्ज हैं।