[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्वामित्व योजनान्तर्गत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित, प्रोपर्टी पार्सल व स्वामित्व कार्ड वितरण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

स्वामित्व योजनान्तर्गत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित, प्रोपर्टी पार्सल व स्वामित्व कार्ड वितरण

स्वामित्व योजनान्तर्गत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित, प्रोपर्टी पार्सल व स्वामित्व कार्ड वितरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

नवलगढ़ : पंचायत समिति नवलगढ़ में प्रधानमंत्री की स्वामित्व योजना के तहत “प्रोपर्टी पार्सल वर्चुअल सम्बोधन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विक्रम सिंह जाखल, विधायक ने स्वामित्व योजना के तहत 10 लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड और प्रोपर्टी पार्सल वितरित किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक जाखल के द्वारा किया गया, जिन्होंने स्वामित्व योजना के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इसके महत्व को बताया। उन्होंने बताया कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को अपनी संपत्ति का कानूनी अधिकार प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जिससे वे अपनी संपत्तियों पर मालिकाना हक पा सकें।

इस अवसर पर पंचायत समिति के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों और अधिकारीगण ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में सुरेन्द्र सैनी, चेयरमैन नवलगढ़ नगरपालिका, बीरबल सिंह गोदारा जिला परिषद् सदस्य, सुभाषचन्द्र लाम्बा पंचायत समिति सदस्य, रितेश साखला विकास अधिकारी पंचायत समिति, रोहिलाश कुमार सहायक निर्देशक कृषि विभाग, सुभाष सींगड कृषि अधिकारी, करणीराम सरपंच परसरामपुरा, ज्ञानप्रकाश सरपंच देवगांव, पूर्णचन्द्र सहायक लेखाधिकारी प्रथम, सांवरमल मिणा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, जगदीश प्रसाद प्रभारी अधिकारी स्वामित्व योजना, रणजीता राम सैनी, वंशीधर कालेर, नेमीचन्द, महेन्द्र सैनी सहायक विकास अधिकारी, और स्वामित्व योजना के लाभार्थी तथा अन्य विभागों के कर्मचारीगण और नागरिकगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम में स्वामित्व योजना के माध्यम से किसानों और ग्रामीणों को अपनी संपत्ति पर कानूनी अधिकार मिलने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को भूमि संबंधित मामलों में पारदर्शिता और सुरक्षा मिलेगी, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल लोगों को स्वामित्व कार्ड वितरण करना था, बल्कि इसके साथ ही उन्हें इस योजना के लाभ और इसके उपयोग के तरीके के बारे में भी जागरूक करना था।

Related Articles