[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिक्षा के लिए दान सबसे पुण्य का कार्य – स्वामी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

शिक्षा के लिए दान सबसे पुण्य का कार्य – स्वामी

शिक्षा के लिए दान सबसे पुण्य का कार्य – स्वामी

नवलगढ़ : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिरोल में बुधवार को आयोजित एक समारोह में उपस्थित अतिथियों व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बजरंग लाल स्वामी संयुक्त निदेशक सम्भाग चूरू ने कहा कि विद्यार्थियों की शिक्षा को बढ़ावा देने व उनकी आवश्यकताओं के लिए किया जाने वाला सहयोग दुनिया के सबसे पुण्य कार्यों में से एक है। स्वामी ने अपने संबोधन में बताया कि आपके द्वारा किया गया थोड़ा-थोड़ा सहयोग भी इन राजकीय विद्यालय में पढ़ने वाले मध्यम वर्गीय परिवारों के विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है और उनको जीवन में आगे बढ़ाने के लिए एक सीढ़ी का सहारा मिल जाता है। समारोह में कपिल देव सहायक प्रशासनिक अधिकारी (शिक्षा विभाग) ने अपनी माता स्वर्गीय सुधा देवी की पुण्य स्मृति में विद्यालय के कक्षा 1 से 12 तक के सभी लगभग 300 विद्यार्थियों को अतिथियों के करकमलों से स्वेटर वितरण करवाई।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मनोज ढाका ने बताया कि राजकीय विद्यालय में ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा सहयोग इनके भौतिक एवं शैक्षिक विकास में बहुत बड़ा योगदान देता है। विशिष्ठ अतिथि नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल के भाई मनोहर सिंह जाखल ने कहा कि क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों के लिए विधायक स्वयं तत्पर हैं तथा इस विद्यालय के लिए भी जो भी ग्रामवासी आवश्यकता बताएंगे उसकी निश्चित रूप से पूर्ति करने का प्रयास करेंगे। विशिष्ट अतिथि एपीसी कमलेश तेतरवाल ने अपने सम्बोधन में बताया कि कपिल बुरड़क की शिक्षा विभाग में अपने कार्यों की वजह से प्रदेश स्तर पर पहचान है और इसने अपनी माँ की स्मृति में यह अनुकरणीय आयोजन किया है,तेतरवाल ने सभी आगन्तुक मेहमानों, ग्रामवासियों, विद्यालय स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।

समारोह में एडीईओ रविन्द्र कृष्णिया, एडिईओ उम्मेद सिंह महला, मोहर सिंह दूत सरपंच पुजारी की ढाणी, नेमीचंद रेप्सवाल, रतन लाल बुरड़क, ताराचंद बुरड़क, प्रधानाचार्य नेकीराम पूनिया, उपप्रधानाचार्य प्रभुदयाल मीणा, प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र सिंह धायल, खनन विभाग से अमित चौधरी, रामावतार बुरड़क, मंचस्थ अतिथि रहे। रविन्द्र नैन, उर्मिला चौधरी, सहित अनेक शिक्षा अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे। संयुक्त निदेशक स्वामी ने विद्यालय का अवलोकन किया तथा व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। संचालन एडिईओ उम्मेद सिंह महला व मदनलाल शेषमा ने किया।

Related Articles