बीकानेर रोड पर जलभराव से परेशान लोग:तीन माह पहले व्यापारियों ने किया 3 घंटे का चक्काजाम, अधिकारियों के आश्वासन के बाद नहीं हुआ कार्य
बीकानेर रोड पर जलभराव से परेशान लोग:तीन माह पहले व्यापारियों ने किया 3 घंटे का चक्काजाम, अधिकारियों के आश्वासन के बाद नहीं हुआ कार्य

सरदारशहर : बीकानेर-सरदारशहर मुख्य मार्ग पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था के अभाव में स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य सड़क पर चौबीसों घंटे जमा रहने वाले पानी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।
बीकानेर रोड मार्केट के प्रतिनिधि मांगीलाल पूनिया ने बताया कि इस समस्या को लेकर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और नगर परिषद के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। व्यापारियों द्वारा तीन माह पूर्व भी इसी मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया गया था।
यूनियन के सदस्य मांगीलाल शर्मा ने बताया कि पिछली बातचीत में अधिकारियों ने एक माह के भीतर सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण का वादा किया था। परंतु आज तक कोई कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। इस कारण व्यापारी वर्ग ने पुनः आंदोलन की चेतावनी दी है।

नगर परिषद के सभापति राजकरण चौधरी का कहना है कि शहर में विभिन्न विकास कार्य प्रस्तावित हैं और शीघ्र ही इनका प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने कोई निश्चित समय सीमा नहीं बताई। स्थानीय प्रशासन की इस उदासीनता के कारण आम नागरिकों को दैनिक यातायात में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।