राजगढ़ में पटवार संघ का कार्य बहिष्कार:9 सूत्री मांगें पूरी नहीं होने तक धरना जारी रखने दी चेतावनी
राजगढ़ में पटवार संघ का कार्य बहिष्कार:9 सूत्री मांगें पूरी नहीं होने तक धरना जारी रखने दी चेतावनी

सादुलपुर : राजगढ़ में पटवार संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किया जा रहा विरोध प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। पटवारियों ने उपखंड मुख्यालय पर कार्य बहिष्कार के साथ धरना दिया। पटवार संघ की प्रमुख मांगों में गिरदावरी एप में आवश्यक संशोधन, नए सर्वेयर की नियुक्ति, लंबित और रिव्यू डीपीसी का निपटारा, 752 नव सृजित पदों का पुनर्निर्धारण शामिल हैं। इसके अलावा, तहसीलदार पद पर मंत्रालयिक सेवा के कोटे का पुनर्निर्धारण, 1035 पदों की वित्तीय स्वीकृति, कार्यालयों में फर्नीचर और आवश्यक संसाधनों की स्वीकृति तथा नायब तहसीलदार के पद का कोटा बढ़ाने की मांग भी की जा रही है। राजस्थान पटवार संघ की उपशाखा राजगढ़ के इस आंदोलन से क्षेत्र में राजस्व संबंधी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। पटवारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाएंगी, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा।