बिजली कटौती से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन:बार-बार ट्रिपिंग की वजह से हो रही कटौती, आंदोलन की दी चेतावनी
बिजली कटौती से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन:बार-बार ट्रिपिंग की वजह से हो रही कटौती, आंदोलन की दी चेतावनी

सरदारशहर : सरदारशहर के खीवणसर में किसानों ने बिजली की लगातार कटौती के विरोध में जीएसएस (ग्रिड सब-स्टेशन) पर प्रदर्शन किया। 33 केवी की मुख्य लाइन में बार-बार ट्रिपिंग की वजह से क्षेत्र के किसानों को समय पर बिजली नहीं मिल पा रही है।
उदासर बिदावतान और खीवणसर गांव के फीडर से जुड़े किसानों ने एकजुट होकर कनिष्ठ अभियंता प्रतिक शर्मा से मुलाकात की। किसान नेता सुभाष सारण और रमेश सारण ने बताया कि कम वोल्टेज और बिजली कटौती से रबी की फसलें प्रभावित हो रही हैं। इस समय गेहूं, जौ, सरसों और इसबगोल जैसी फसलों को सिंचाई की अत्यधिक आवश्यकता है।
किसानों का कहना है कि इस समस्या को लेकर पहले भी कई बार आंदोलन हो चुके हैं। स्थानीय अधिकारियों और राजनेताओं के आश्वासन के बावजूद अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है। कनिष्ठ अभियंता प्रतीक शर्मा ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर 5-7 दिनों में समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
प्रदर्शन में रघुवीर सिंह, मदन कड़वासरा, भारत सिंह राठौड़, लालचंद सारण, प्रताप चुनाराम, देदू दौलतपुरा पूनिया, सुरेश कुमार, रामूराम फौजी और हंसराज सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।