[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शॉर्ट सर्किट से चलती कार में लगी आग:बोनट से धुआं उठता देख एक्स आर्मी कैप्टन ने गाड़ी रोकी, बोनट खोलते ही निकलने लगी आग की लपटे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

शॉर्ट सर्किट से चलती कार में लगी आग:बोनट से धुआं उठता देख एक्स आर्मी कैप्टन ने गाड़ी रोकी, बोनट खोलते ही निकलने लगी आग की लपटे

शॉर्ट सर्किट से चलती कार में लगी आग:बोनट से धुआं उठता देख एक्स आर्मी कैप्टन ने गाड़ी रोकी, बोनट खोलते ही निकलने लगी आग की लपटे

पिलानी : पिलानी में चलती कार में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इस दौरान कार में सवार एक्स आर्मी कैप्टन ने बोनट में से आग निकलती देखी तो गाड़ी रोकी। कैप्टन रणवीर सिंह पिलानी से चिड़ावा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एस्सार पेट्रोल पंप के पास ये हादसा हुआ।

चूना की ढाणी कुलोठ निवासी कैप्टन रणवीर सिंह ने बताया-पिलानी-चिड़ावा मार्ग पर एस्सार पेट्रोल पंप के पास उन्होंने गाड़ी से धुआं निकलता देखा। जैसे ही उन्होंने गाड़ी रोककर बोनट खोला, आग की लपटें उठने लगीं। जिसके बाद वह गाड़ी से दूर हट गया। घटना के बाद मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। पिलानी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को डायवर्ट किया और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

थानाधिकारी नारायण सिंह कविया ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। जिसकी पुष्टि कार मालिक ने भी की है।

Related Articles