[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघाना में ज्वैलर्स की दुकान से लूट:1.75 लाख रुपए की 6 सोने की अंगुठियां ले गया बदमाश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सिंघाना में ज्वैलर्स की दुकान से लूट:1.75 लाख रुपए की 6 सोने की अंगुठियां ले गया बदमाश

सिंघाना में ज्वैलर्स की दुकान से लूट:1.75 लाख रुपए की 6 सोने की अंगुठियां ले गया बदमाश

सिंघाना : सिंघाना कस्बे में दिनदहाड़े एक ज्वैलर्स की दुकान से लूट की वारदात सामने आई है। चिड़ावा रोड पर स्थित ज्वैलर्स की दुकान में दोपहर करीब एक बजे एक सफेद कार में आए बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी सोने की अंगूठी देखने के बहाने दुकान में घुसा और मौका देखकर छह सोने की अंगूठियां लेकर फरार हो गया।

पीड़ित ज्वैलर सुनील कुमार ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ दुकान पर बैठा था। बदमाश ने पहले अंगूठी दिखाने को कहा और फिर एक अंगूठी की फोटो खींचकर पत्नी को दिखाने का बहाना बनाया। इसी दौरान उसने छह सोने की अंगूठियां मुट्ठी में भर लीं और भागने लगा। सुनील और उनकी बेटी ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह उन्हें धक्का देकर कार में बैठकर फरार हो गया। लूटी गई अंगूठियों की कीमत करीब 1.75 लाख रुपए है।

थानाधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया। जांच में पता चला कि बदमाश की कार पर नंबर प्लेट नहीं थी और ज्वैलर्स की दुकान में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे थे। पुलिस ने आसपास की दुकानों और कस्बे के मुख्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। पूरे जिले में नाकाबंदी की गई है और पुलिस को आरोपी के बारे में कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर तलाश जारी है।

Related Articles