पटवारियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू:9 मांगों को लेकर सरकारी वॉट्स ऐप ग्रुप छोड़े, नामांतरण से लेकर फसल बीमा तक के काम ठप
पटवारियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू:9 मांगों को लेकर सरकारी वॉट्स ऐप ग्रुप छोड़े, नामांतरण से लेकर फसल बीमा तक के काम ठप

पिलानी : राजस्थान के पिलानी में राजस्व कर्मचारियों ने बुधवार को अपनी प्रमुख मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। दोपहर सवा 12 बजे से सभी पटवारियों ने सरकारी वॉट्स ऐप ग्रुप छोड़कर तहसील कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन शुरू किया। राजस्थान पटवार संघ पिलानी के उपशाखा अध्यक्ष राजेश धनखड़ के अनुसार, सभी राजस्वकर्मी गुरुवार को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और 20 जनवरी को जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। पटवार संघ का कहना है कि सरकार और प्रशासन के साथ पूर्व में कई बार वार्ता और समझौते हुए, लेकिन मांगें अभी तक पूरी नहीं की गई हैं।
पटवारियों की प्रमुख मांगों में गिरदावरी ऐप में आवश्यक संशोधन, 1035 पटवार मंडलों की वित्तीय स्वीकृति, 752 नवसृजित भू-अभिलेख निरीक्षक पदों की मंजूरी और लंबित रिव्यू एवं डीपीसी का निस्तारण शामिल हैं। साथ ही नायब तहसीलदार से तहसीलदार में पदोन्नति कोटा बढ़ाने, कार्यालय संसाधन और फर्नीचर की व्यवस्था तथा हार्ड ड्यूटी स्टेशनरी भत्तों में वृद्धि की मांग भी की गई है। इस हड़ताल से नामांतरण, जमाबंदी, गिरदावरी नकल, सीमा ज्ञान की कार्रवाई, जाति प्रमाण पत्र सत्यापन, फसल बीमा योजना और किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। धरने में विनोद कुमार, राजेश नेहरा, प्रमोद नेहरा, संदीप शर्मा सहित कई पटवारी मौजूद रहे।