[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मुस्लिम न्याय मंच कार्यकारणी का गठन : इमरान बडगुजर बने अध्यक्ष


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मुस्लिम न्याय मंच कार्यकारणी का गठन : इमरान बडगुजर बने अध्यक्ष

समाज में शिक्षा के लिए बेदारी और सियासत में हिस्सेदारी के लिए काम करेगा मंच

झुंझुनूं : मुस्लिम न्याय मंच झुंझुनूं की कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इमरान बड़गुर्जर को अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, सचिव मोहम्मद यूनुस रंगरेज, कोषाध्यक्ष सूबेदार मोहम्मद रफीक खान झंझोत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीज खान मंड्रेला, पार्षद मकबूल हुसैन, उस्मान अली पठान मालीगांव, मौलाना मोहम्मद सुल्ताना, आलमशेर खान, आफताब अहमद डूंडलोद, खानू खान महनसर, महासचिव के लिए इमरान राईन मंड्रेला, मौलाना शेर मोहम्मद, हसन लुहार सुल्ताना, लतीफ खान बिसाऊ, सरफराज अली पठान, अजीज कुरैशी उदयपुरवाटी, सहसचिव इश्तियाक कुरैशी को नियुक्त किया है।

इस दौरान मंच के संरक्षक राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार ने नवनिर्वाचित सदस्यों का माला व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। अध्यक्ष इमरान बड़गुर्जर ने बताया कि मुस्लिम न्याय मंच समाज में शिक्षा में बेदारी के लिए व समाज में सियासत में हिस्सेदारी के लिए कार्य करेगा और समाज में शिक्षा के लिए आर्थिक मदद करेगा।

इसके अलावा सामूहिक विवाह सम्मेलन गरीब परिवार में राशन की व्यवस्था , गरीब परिवार के लिए पेंशन की व्यवस्था नारी शिक्षा को बढ़ावा समाज में चिकित्सा सेवा प्रदान करना और समाज में फैल रही कुरीतियों को खत्म करने काम करेगा। इस मौके पर एक उलेमा की भी टीम बनाई गई है जिसमें एक-दूसरे के आपस में विवाद का निपटारा उनकी रहबरी में मुस्लिम न्याय मंच करेगा।

इन्हें बनाया सदस्य

कार्यकारिणी में अब्दुल लतीफ खानजादा, ओसामा सय्यद, एजाज खान, पार्षद जब्बार फुल्का, सलीम खानजादा, याकूब काजी, मोहम्मद रफीक काजी, संजय खान उदयपुरवाटी, आसिफ अली उदयपुरवाटी, कैप्टन एजाज नबी खान झांझोत, कैप्टन अकरम खान सीरियासर, कैप्टन सुल्तान खान जाबासर, अनीश कुरैशी, मौलाना इलियास, मौलाना शकारुदीन, फखरुद्दीन खान नरहड, दिलावर चौहान सुल्ताना, मोहम्मद वसीम सुल्ताना, मनवर दीवान, इमरान फारूकी, इरफान खान, इमरान मनियार इस्लामपुर, मुमताज मुगल, असलम मोंगिया सुल्ताना, शरीफ रंगरेज, अजहर हुसैन भीमसर, फारुख खान मंड्रेला, कैप्टन अयूब खान माखर को सदस्य बनाया गया।

Related Articles