कंटेनर में आग लगी:सुबह तक निकलता रहा धुंआ, केबीन जलकर खाक हुई
कंटेनर में आग लगी:सुबह तक निकलता रहा धुंआ, केबीन जलकर खाक हुई

गुढ़ागौड़जी : झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के नाटास में काटली नदी के रास्ते पर चलते कंटनेर में अचानक आग लग गई। आग से कंटनेर पूरी तरह से जल गया। केबिन और टायर जलकर राख हो गए। आग इतनी भयानक थी कि सुबह तक कंटेनर से धुआं निकलता रहा। घटना देर रात की है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो कंटेनर मेंं कोई नहीं था। आग की लपटे निकल रही थी।
फायरमैन दिलीप ने बताया कि देर रात को सूचना मिली थी कि नाटास में काटली नदी के रास्ते पर एक कंटेनर में आग लग गई है। मौके पर पहुंचे तो कंटेनर से आग की लपटें निकल रही थी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर कंटेनर ड्राइवर नहीं मिला। कंटेनर खाली था, जो बडागांव से चिड़ावा की तरफ जा रहा था। आग के कारणां को पता नहीं चल पाया है। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। थानाधिकारी राम मनोहर ठोलिया ने बताया कि जांच पड़ताल कर रहे है। चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।