क्षतिग्रस्त बिजली के पोल से टकराई स्कूल बस:तारों में बिजली सप्लाई नहीं होने से बच्चों की जान बची, 3 दिन से झूल रहा था टूटा खंभा
क्षतिग्रस्त बिजली के पोल से टकराई स्कूल बस:तारों में बिजली सप्लाई नहीं होने से बच्चों की जान बची, 3 दिन से झूल रहा था टूटा खंभा

चिड़ावा : चिड़ावा में रेलवे स्टेशन के पास वार्ड नंबर 10 में पिछले तीन दिनों से एक टूटा हुआ बिजली का पोल लटक रहा था। इस दौरान आज सुबह एक स्कूल बस झूल रहे बिजली के तार से टकरा गई। जिससे बस के आगे का शीशा टूट गया। गनीमत रही की हादसे के दौरान तारों में बिजली सप्लाई नहीं थी। जिससे बच्चों की जान बच गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बिजली विभाग को सूचित कर लाइन को बंद करवाया और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।

घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग ने ठेकेदार और कर्मचारियों को मौके पर भेजा। विभाग ने नया पोल लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्षेत्र में एक और बिजली का खंभा एक दुकान के छज्जे से टकराया हुआ मिला, जिसे भी ठीक किया जाएगा। स्थानीय लोगों में बिजली विभाग की इस लापरवाही को लेकर रोष जताया है।
स्थानीय निवासियों ने कहा कि तीन दिनों से बिजली का पोल टूटा हुआ है। जिसकी विभाग को कई बार शिकायत कर दी है। जिसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
बिजली विभाग के सहायक अभियंता केके डिग्रवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया और नया पोल लगाकर लाइन को दुरुस्त कर दिया गया है।