[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर की दुकान में लगी भीषण आग:लाखों रुपए का सामान जल कर हुआ राख,दमकल को आज बुझान में लगा एक घंटे के समय


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर की दुकान में लगी भीषण आग:लाखों रुपए का सामान जल कर हुआ राख,दमकल को आज बुझान में लगा एक घंटे के समय

जयपुर की दुकान में लगी भीषण आग:लाखों रुपए का सामान जल कर हुआ राख,दमकल को आज बुझान में लगा एक घंटे के समय

जयपुर : जयपुर के रामगंज थाना इलाके में देर रात मोलाना साहब की दरगाह के पास देर रात शॉर्ट सर्किट से डिपार्टमेंटल स्टोर में आग लग गई। आग की जानकारी मिलने पर दमकल मौके पर पहुंची। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग को कंट्रोल किया। इस दौरान दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया।

मो.रफीक ने बताया कि देर रात करीब सवा 1 बजे मोलाना साहब की दरगाह के पास स्थित डिपार्टमेंटल स्टोर से धुआं आने लगा। जिस पर दुकान मालिक को सूचना दी,देखते ही देखते दुकान से आग बाहर आने लगी जिस पर दमकल को जानकारी दी गई। घाटगेट से दो दमकल मौके पर पहुंची और करीब ढाई बजे तक आग कंट्रोल की गई। इस दौरान दुकान मालिक और स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। आग की चपेट में आने से दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया।

दमकलकर्मी उमेश ने बताया कि आग की जानकारी रात करीब 1.20 पर कंट्रोल रूम को मिली। जिस पर दमकल लेकर मौके पर पहुंचे देखा दुकान के अंदर से आग निकल रही हैं। जिस पर आसपास के इलाके की लाइट कटवाई गई फिर पानी डालना शुरू किया गया। लेकिन पानी अंदर नहीं जा रहा था जिस पर दुकान के शटर को खोला तो आग की लपटे बाहर की तरफ आ रही थी। दुकान डिपार्टमेंटल स्टोर होने के कारण दुकान में तेल और घी होने की जानकारी मिली जिस पर तत्काल टीम ने फॉम डाल कर आग को कंट्रोल किया। लेकिन जब तक लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया।

Related Articles