उदयपुरवाटी में मनाया गया मां शाकंभरी प्राकट्य महोत्सव:एक किमी लंबी चूंदड़ के साथ पहुंचे श्रद्धालु, शहर में निकली 18 किलोमीटर की पदयात्रा
उदयपुरवाटी में मनाया गया मां शाकंभरी प्राकट्य महोत्सव:एक किमी लंबी चूंदड़ के साथ पहुंचे श्रद्धालु, शहर में निकली 18 किलोमीटर की पदयात्रा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार
उदयपुरवाटी : सोमवार को मां शाकंभरी के प्राकट्य महोत्सव पर अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब हजारों श्रद्धालुओं ने उदयपुरवाटी से शाकंभरी तक 18 किलोमीटर की पदयात्रा की। धार्मिक संस्था शाकंभरी कुटुंब द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में एक किलोमीटर लंबी चूंदड़ का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

यात्रा की शुरुआत जमात स्थित गणपति मैरिज गार्डन से हुई, जहां देशभर से आए श्रद्धालुओं ने आरती और पूजा-अर्चना की। मां शाकंभरी पीठ के महंत दयानाथ महाराज ने विधि-विधान के साथ पदयात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा चुंगी नंबर तीन, नई मंडी, घूमचक्कर, शाकंभरी गेट और गायत्री गौशाला होते हुए सकराय धाम तक पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने मां को चूंदड़ अर्पित की और सामूहिक प्रसादी ग्रहण की।

इस भव्य आयोजन की तैयारियां दो महीने पहले से चल रही थीं। शाकंभरी कुटुंब ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से देश-विदेश में बैठे सदस्यों के साथ कार्यक्रम की योजना बनाई। चूंदड़ी और गोटा सूरत से विशेष रूप से तैयार करवाए गए और श्रद्धालुओं को कोरियर द्वारा भेजे गए। आयोजकों ने यात्रा मार्ग पर जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की थी और रात्रि में श्रद्धालुओं को बसों द्वारा उदयपुरवाटी वापस पहुंचाया गया।
साथ ही, शाकंभरी सेवादार परिवार ने भी प्राकट्य महोत्सव के अवसर पर शाकंभरी मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।