चाइनीज मांझे से युवक का गला कटा:8 टांके लगे; कटी पतंग पकड़ने के प्रयास में नाबालिग बच्चे की अंगुलियां कटी
चाइनीज मांझे से युवक का गला कटा:8 टांके लगे; कटी पतंग पकड़ने के प्रयास में नाबालिग बच्चे की अंगुलियां कटी

चूरू : चूरू में चाइनीज मांझे से दो दर्दनाक हादसे सामने आए हैं। बाइक सवार युवक के गले में मांझा फंसने से गहरा घाव हो गया। गर्दन बचाने के प्रयास में उसके हाथ ही अंगुलियां भी कट गई। उसके गले पर 8 और अंगुलियों में चार टांके आए हैं। वहीं, कटी पतंग पकड़ने के प्रयास में नाबालिग की अंगुलियां कट गई। उसके दो टांके आए हैं।
जानकारी के अनुसार पहली घटना में जोयान सैय्यद (18) बाइक से घर लौट रहा था। वह सुराणा आईस फैक्ट्री के पास पहुंचा तो उसके गले में चाइनीज मांझा फंस गया। गले पर कट लग गया। मांझे से बचने के प्रयास में उसके हाथ की अंगुलियां भी कट गईं। लहूलुहान हालत में युवक खुद डीबी अस्पताल पहुंचा, जहां उसके गले में आठ और हाथ में चार टांके लगाए गए। जोयान 12वीं कक्षा का छात्र है और फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
वहीं, वार्ड 40 निवासी मोहम्मद आहिल कुरैशी (8) छत पर खड़ा था। एक कटी हुई पतंग को पकड़ने की कोशिश में उसके हाथ की अंगुलियां चाइनीज मांझे से कट गईं। उसके हाथ में दो टांके लगाए गए। घायलों के परिजनों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि चूरू में खुलेआम चाइनीज मांझा बिक रहा है और प्रशासन को इसकी जानकारी है। प्रशासन सिर्फ दिखावे के लिए कुछ चरखियां जब्त कर अपना काम पूरा कर लेता है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।