[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आकाशीय बिजली गिरने से महिला का पैर झुलसा:4 बकरियों की हुई मौत, मकान की पटि्टयां टूटी, उपकरण जले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़तारानगरराजस्थानराज्य

आकाशीय बिजली गिरने से महिला का पैर झुलसा:4 बकरियों की हुई मौत, मकान की पटि्टयां टूटी, उपकरण जले

आकाशीय बिजली गिरने से महिला का पैर झुलसा:4 बकरियों की हुई मौत, मकान की पटि्टयां टूटी, उपकरण जले

तारानगर : चूरू जिले की तारानगर तहसील के झाड़सर बड़ा गांव में शनिवार को हल्की बारिश के बीच सुभाष धीनवाल के मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे घर की रसोई में खाना बना रही विवाहिता का पैर झुलस गया। महिला को डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिजली गिरने से महिला का पैर झुलस गया। महिला को डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिजली गिरने से महिला का पैर झुलस गया। महिला को डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसके साथ ही मकान में बने छह कमरों के दरवाजे, खिड़कियां और रसोई की पट्टियां टूटकर नीचे गिर गई। घर में बिजली के उपकरण जल गए। इसके अलावा पड़ोस के चार-पांच घरों के इनवर्टर और अन्य बिजली उपकरण भी जल गए। हादसे में घर में बंधी 4 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही तारानगर के एसडीएम, तहसीलदार, सरपंच प्रतिनिधि, ग्राम सेवक और पटवारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। चूरू के सांसद राहुल कस्वां ने भी पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली और मदद का आश्वासन दिया।

Related Articles