[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विवेकानंद जयंती पर चिड़ावा में होगा आयोजन:सुबह ध्वजारोहण और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभाओं का होगा सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विवेकानंद जयंती पर चिड़ावा में होगा आयोजन:सुबह ध्वजारोहण और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभाओं का होगा सम्मान

विवेकानंद जयंती पर चिड़ावा में होगा आयोजन:सुबह ध्वजारोहण और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभाओं का होगा सम्मान

चिड़ावा : चिड़ावा शहर की हृदयस्थली विवेकानंद चौक में स्वामी विवेकानंद जयंती पर 12 जनवरी को भव्य कार्यक्रम होंगे। इसको लेकर सामाजिक संगठन श्री विवेकानंद मित्र परिषद की एक बैठक परिषद संरक्षक जयराम स्वामी के सानिध्य में रोहिताश्व महला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मानने का निर्णय लिया गया। इस दौरान राजेंद्र शर्मा राजू ने सर्दी को देखते हुए उचित व्यवस्था पर बल दिया। वहीं महेश शर्मा धन्ना, सुनील छिप्पी, हबीब खान, संजय दाधीच, पवन टेलर लाला आदि ने भी सुझाव दिए।

परिषद संरक्षक मनोज मान और महेश शर्मा धन्ना ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि सुबह साढ़े आठ बजे ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के तुरंत बाद विवेकानंद सर्किल स्थित स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा। स्वामी जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प कार्यकर्ता और मौजूद लोग लेंगे।

परिषद संरक्षक संजय दाधीच और रमेश कोतवाल ने बताया कि इसी दिन शाम को एक शाम स्वामी विवेकानंद के नाम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन निकट ही श्री कृष्ण पुस्तकालय में किया जाएगा। ये कार्यक्रम शाम छह बजे से साढ़े आठ बजे तक चलेगा। जिसके मुख्य अतिथि खेतड़ी के रामकृष्ण परमहंस मिशन के संत प्रशांतानंद महाराज होंगे।

परिषद के सुरेश डालमिया और संदीप फतेहपुरिया ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति, संस्कृति और भगवान राम व स्वामी विवेकानंद से जुड़ी मनमोहक प्रस्तुति विभिन्न स्कूलों के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी।

परिषद के प्रदीप सोनी और रवि भारतीय ने बताया कि कार्यक्रम में श्री विवेकानंद मित्र परिषद की महिला विंग की ओर से आयोजित सिलाई प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण लेने वाली श्रेष्ठ प्रशिक्षु महिलाओं का सम्मान भी किया जाएगा। सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले लोहिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, परमहंस पीसीपी स्कूल, सेंट विवेकानंद स्कूल, नंदिनी इंटरनेशनल स्कूल, सरला पाठशाला और ज्ञानसिंधु पब्लिक स्कूल सहित मुस्कान ग्रुप, प्रज्ञा, पीनांक, दिव्यांगी ग्रुप, दीपाली ग्रुप, हर्षित ग्रुप सहित प्रस्तुति देने वाले बच्चों का भी सम्मान संतों के सानिध्य में अतिथियों द्वारा किया जाएगा।

Related Articles