मकर संक्रांति पर श्री कृष्ण गौशाला हिरवाना में कलश यात्रा के साथ होगा चार दिवसीय नानी बाई रो मायरो कथा का शुभारंभ
मकर संक्रांति पर श्री कृष्ण गौशाला हिरवाना में कलश यात्रा के साथ होगा चार दिवसीय नानी बाई रो मायरो कथा का शुभारंभ
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : निकटवर्ती ग्राम चंवरा के हिरवाना गौशाला एवं जिले की पहली नंदीशाला चंवरा हीरवाना में मकर संक्रांति पर चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जगदीश प्रसाद महरानियां ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज के सानिध्य में 11 जनवरी को प्रातः सवा 9 बजे रघुनाथ जी मंदिर चंवरा से हीरवाना गोशाला तक महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद नानी बाई रो मायरो कथा का शुभारंभ कथावाचक राजेंद्र प्रसाद शर्मा बजावा वाले द्वारा किया जाएगा। 14 जनवरी शाम को कथा का समापन किया जाएगा। मकर संक्रांति पर गौशाला में आसपास के गांवों सहित शेखावाटी के भक्तों तथा संत महात्माओं का तांता लग जाता है। सेवाभावी लोग एवं भामाशाह बढ चढ़कर गौशाला में दान पुण्य का कार्य तथा गौ सेवा करते हैं। गौशाला कार्यकारिणी के सदस्य कार्यक्रम की तैयारीयों में लगे हुए हैं। इस दौरान नरेंद्र दाधीच, अजीत योगी, विजय शर्मा, संदीप गाड़िया, निवास रावत, मनजीत स्वामी, महावीर खरबास, मुकेश दाधीच, आदित्य जांगिड़, केहर सिंह सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।