अतिक्रमण हटाने की मांग:पार्षदों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन, कहा- लोगों का पैदल निकलना भी हुआ मुश्किल
अतिक्रमण हटाने की मांग:पार्षदों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन, कहा- लोगों का पैदल निकलना भी हुआ मुश्किल

उदयपुरवाटी : शहर के मुख्य बाजार और स्टेट हाइवे पर अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने के लिए पार्षदों का एक शिष्ट मंडल गुरुवार को एसडीओ सुमन सोनल से मिला। एसडीओ ने जल्दी ही टीम बनाकर अतिक्रमण हटाने का अश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार पार्षद संदीप सोनी के नेतृत्व में पार्षदों ने एसडीओ को बताया कि शहर के मुख्य बाजार में स्थिति इतनी खराब है कि चार पहिया वाहनों का निकलना तो दूर दुपहिया वाहन और पैदल राहगीर भी आसानी से नहीं निकल पा रहे हैं।
शहर के मुख्य बाजार में लंबे समय तक जाम लगा रहता है। टोडीमुंडा बालाजी मंदिर से टीटेड़ा तथा नई मंडी से पुरानी मंडी के रास्ते में हालत बहुत ज्यादा खराब है। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने दोनो तरफ चार-पांच फिट तक अतिक्रमण कर रखा है। पिछले दिनों पुलिस थाने में व्यापारियों की बैठक आयोजित कर अतिक्रमण हटाने के लिए बोला गया था, लेकिन उसका कोई प्रभाव नहीं रहा। एसडीओ सुमन सोनल ने आश्वासन दिया है कि पुलिस व नगर पालिका प्रशासन की टीम बनाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। शिष्ट मंडल में पार्षद तेजस छीपा, दिनेश सैनी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजय खान, इदरिश बारुदगर आदि शामिल थे।