[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में सात नई पंचायतों के गठन की मांग:सरपंच संघ ने दिया ज्ञापन, कहा-बड़ी ग्राम पंचायतों के कारण विकास कार्यों में आती है परेशानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में सात नई पंचायतों के गठन की मांग:सरपंच संघ ने दिया ज्ञापन, कहा-बड़ी ग्राम पंचायतों के कारण विकास कार्यों में आती है परेशानी

उदयपुरवाटी में सात नई पंचायतों के गठन की मांग:सरपंच संघ ने दिया ज्ञापन, कहा-बड़ी ग्राम पंचायतों के कारण विकास कार्यों में आती है परेशानी

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी सरपंच संघ के अध्यक्ष जतन किशोर सैनी व पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्रीराम लोचिब ने उदयपुरवाटी ब्लॉक में सात नई ग्राम पंचायतें गठित कराने के लिए एसडीओ को ज्ञापन दिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बाघोली के अध्यक्ष व उदयपुरवाटी ब्लॉक सरपंच संघ अध्यक्ष जतन सैनी ने ज्ञापन देकर बताया कि ब्लॉक की बड़ी ग्राम पंचायतों को तोड़कर नई पंचायतों का गठन किया जा सकता है।

उन्होंने ग्राम पंचायत पचलंगी में राजस्व गांव झड़ाया नगर, ग्राम पंचायत जहाज में राजस्व गांव मावता, छापोली में कृष्ण नगर, नांगल में कोट, ग्राम पंचायत पापड़ा में कैरोठ, ग्राम पंचायत मणकसास व बागोली में राजस्व गांव राम नगर, शिव नगर व राजीवपुरा को मिलाकर एक नई ग्राम पंचायत बनाई जा सकती है।

उन्होंने बताया कि इन ग्राम पंचायतों की आबादी 10 हजार से अधिक है तथा राजस्व गावों की दूरी ग्राम पंचायत मुख्यालयों से बहुत अधिक है। एसडीओ सुमन सोनल ने जन प्रतिनिधियों को अवगत करवाया कि जिन ग्राम पंचायतों से राजस्व गांव हटाकर अलग ग्राम पंचायत बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है उन ग्राम पंचायतों की एनओसी जरुरी है।

ग्राम पंचायत की बैठक में प्रस्ताव पारित कराने के बाद ही एनओसी जारी कर नई पंचायत के लिए प्रस्ताव तैयार करवाएं जिससे फिजूल की माथा पच्ची से बचा जा सके।

Related Articles