[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की चादर हुई पेश:खादिम ने पढ़ा संदेश, देश में भाईचारा बना रहे इसे लेकर मांगी दुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की चादर हुई पेश:खादिम ने पढ़ा संदेश, देश में भाईचारा बना रहे इसे लेकर मांगी दुआ

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की चादर हुई पेश:खादिम ने पढ़ा संदेश, देश में भाईचारा बना रहे इसे लेकर मांगी दुआ

अजमेर : 813वें उर्स के मौके पर बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की ओर से भेजी गई चादर पेश हुई। दरगाह में अकीदत के फूल और मखमली चादर पेश कर देश में अमन चैन और भाईचारा बना रहने के लिए दुआ की गई।

नितिन गडकरी की चादर महाराष्ट्र बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष असलम खान लेकर पहुंचे थे। दरगाह के खादिम सैयद अफशांन चिश्ती की सदारत में चादर पेश की गई।

बुधवार को महाराष्ट्र बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष असलम खान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की चादर लेकर अजमेर दरगाह पहुंचे। खादिम सैयद अफशान चिश्ती कि सदारत में चादर पेश की गई। चादर पेश कर देश में अमन चैन और भाईचारा बना रहने की दुआ की गई। इसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से भेजा क्या संदेश भी पढ़ा गया।

नितीन गडकरी का संदेश

महान सुफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें वार्षिक उर्स के अवसर पर विश्वभर में उनके अनुनाईयों को बधाई व शुभकामनाए। भारत की पहचान कही जाने वाली गंगा जमुनी तहजीब और सामाजिक सद्भाव को हमेशा ही ख्वाजा गरीब नवाज की शिक्षाओं ने मजबुती दी है। वे भारत के महान आध्यात्मिक परंपराओं के प्रतिक है एवम् उनके व्दारा की गयी मानवता की सेवा हमे उदाहरण स्वरुप याद रखनी चाहिए। उर्स के पावन अवसर पर देश को तरक्की, खुशहाली की दुआ करता हूं। साथ ही, महान सुफी संत के वार्षिक उर्स के अवसर पर मेरी श्रध्दा की चादर मेरी दुआए साहिबजादा सैयद अफशान चिश्ती की वकालत में कबूल हो।

Related Articles