[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आल युवा मुस्लिम सेवा संस्थान चूरू की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित 


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आल युवा मुस्लिम सेवा संस्थान चूरू की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित 

आल युवा मुस्लिम सेवा संस्थान चूरू की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित 

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय के उस्मानाबाद कॉलोनी में आल युवा मुस्लिम सेवा संस्थान चूरू की ओर से सर्वसमाज में सहयोग करूणा मानवता सहानुभूति का संदेश देते हुए वंचितों एवं जरूरतमंद लोगों को अत्यधिक ठंड से बचाव हेतु आशा की किरण के रूप में 125 कम्बल वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत राणासर के सरपंच मजिद खान राणासर थे ।अति विशिष्ट अतिथि समाजसेवी एवं भामाशाह रफीक खान मेहरी थे ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि मजिद खान राणासर ने कहां की गरीबों की सेवा पुनीत कार्य है उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य करने से आत्म संतुष्टि मिलती है और हर समर्थ व्यक्ति को अपने सामर्थ्य के हिसाब से जन सेवा के लिए आगे आना चाहिए ।अति विशिष्ट अतिथि रफीक खान मेहरी ने कहां कि यह मानवता की सेवा का एक अनुकरणीय प्रयास है, जो दूसरों को भी जनसेवा एवं जन कल्याण के लिए प्रेरित करेगा ।

आल युवा मुस्लिम सेवा संस्थान चूरू के अध्यक्ष संजय खान ने कहा कि कंबल वितरण कार्यक्रम जरूरतमंदों को सम्बल प्रदान करने के साथ-साथ समाज के लिए सहानुभूति, प्रेम और बलिदान का संदेश देता है। इस अवसर पर पार्षद शाहरुख खान, मकसूद खान, इमरान खान, खादिम, निजामुद्दीन खान, आसिफ लुहार, इंतजार माजूका, शाकिर लुहार, खुर्शीद अहमद, आदिल खान, हसन सोलंकी, रफीक सोलंकी, शरीफ मणीयार, असगर गुर्जर, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने किया तथा आल युवा मुस्लिम सेवा संस्थान के अध्यक्ष संजय खान घांघू ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Related Articles