[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गौरक्षा दल झुंझुनूं द्वारा गौ तस्करों के खिलाफ बड़ी करवाई बड़ी संख्या में गौवंश कटने से बचाए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गौरक्षा दल झुंझुनूं द्वारा गौ तस्करों के खिलाफ बड़ी करवाई बड़ी संख्या में गौवंश कटने से बचाए

गौरक्षा दल झुंझुनूं द्वारा गौ तस्करों के खिलाफ बड़ी करवाई बड़ी संख्या में गौवंश कटने से बचाए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : गौ रक्षा दल झुंझुनूं को गौ तस्करी की पुख्ता सूचना पर गौ संवर्धन संस्थान झुंझुनूं के अध्यक्ष व गौ सांसद प्रवीण स्वामी के नेतृत्व में समस्त गौरक्षा दल झुंझुनूं ने मिलकर रात्रि लगभग डेढ़ बजे पिलानी के गांव रायला में दबिस दी, मौके पर लगभग 60 गौवंश मिले जिनमें अधिकतर को क्रूरता के साथ हाथ पैर बांध रखे थे, तस्करी की सूचना इलाके के थाना क्षेत्र पिलानी को दी गई पुलिस जाब्ता भी रात्रि में मौके पर पहुंचा। गौ रक्षा दल एवम् पुलिस जाब्ते ने रात्रि में उसी खेत में गौवंश की निगरानी में बिताई। तस्करों के फरार होने पर वहां 1 मोटरसाइकिल लावारिस पड़ी मिली, 5 पक्षी पकड़ने के जाल, 2 गुलेल व एक तितर भुना हुआ मिला साथ ही हरियाणा ब्रांड की एक खाली शराब की बोतल मिली।

सुबह गौ वंश को पिलानी गौ शाला में आश्रय देने के लिए गौ रक्षा दल गांव रायला से पिलानी लेकर पहुंचा जहां गौशाला संचालक ने तस्करी से बचाई गई गौ माता को लेने से मना कर दिया और गौ माता के बारे में बड़े घटिया शब्द काम में लिए गए, पिलानी गौ शाला टीम द्वारा गौरक्षकों को कहा गया कि इस कचरे को क्यों लेकर आए हमारे ये किसी काम की नहीं जबकि सभी गौवंश हमारी राजस्थान की मूल देसी नस्ल की कांकरेज गाय थी जो मूलतः जालौर की मानी जाती है। गौ रक्षकों एवम् गौशाला संचालक की आपस में 1 घंटे की बहस एवं आपसी भिड़ंत के बाद गौ शाला संचालक ने गौवंश को गौ शाला में आश्रय दिया गया।

उक्त करवाई में झुंझुनूं से गौ सवंर्धन संस्थान अध्यक्ष प्रवीण स्वामी,वेदप्रकाश मेहनसरिया, गोपाल शुक्ला, गणेश स्वामी सोनासर, बाबूडी मेहनसरिया इन सभी गौ सेवको का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर ज्योतिप्रकाश शर्मा पूर्व पार्षद, पंकज टेलर, सन्दीप सैनी, कपिल सोनी युवा मोर्चा शहर महामंत्री भाजपा ताराचंद कुमावत, सुरेंद्र बंशीवाल, कपिल हिसारिया, कप्तान अनिल ढाका, राहुल सैनी,राकेश टेकड़ीवाल,सुनील ढाका सहित अनेकानेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles