दिव्यांग बच्चों को ट्रैक सूट और मिठाई वितरित कर मनाया गया नववर्ष
दिव्यांग बच्चों को ट्रैक सूट और मिठाई वितरित कर मनाया गया नववर्ष

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ स्थित आशा का झरना स्कूल के दिव्यांग बच्चों के लिए एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें दीपक चौधरी और पवन रेप्सवाल ने बच्चों को ट्रैक सूट और मिठाई वितरित कर नववर्ष का जश्न मनाया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को खुशहाल और सम्मानित जीवन जीने की ओर प्रेरित करना था।
दीपक चौधरी ने बताया कि उनकी टीम द्वारा समाज में गोवंश की सुरक्षा के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गोवंश को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए रेडियम बेल्ट बांधी जा रही है। इसके अलावा टीम ने चारे और भोजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की है। उन्होंने यह भी बताया कि वे जरूरतमंद बच्चों को उनकी आवश्यक वस्तुएं प्रदान करने की मुहिम चला रहे हैं, ताकि समाज में बदलाव आ सके और हम सभी मिलकर एक बेहतर समाज की ओर कदम बढ़ा सकें।
कार्यक्रम के दौरान आशा का झरना स्कूल के बच्चों ने ट्रैक सूट मिलने पर खुशी जाहिर की और इस पहल के लिए आयोजकों का धन्यवाद किया। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और खुशी का आलम था। स्कूल के प्राध्यापक विनोद कुमावत, सुधिप गोयल और अन्य स्टाफ सदस्यों ने इस नेक कार्य के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में अंकित कुमार शर्मा, राकेश चौधरी, कमल चौधरी, राजू गुर्जर पोख, नवीन, राहुल, विष्णु सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इन सभी ने इस पहल की सराहना की और बच्चों के लिए इस तरह की पहल को प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम के समापन पर दीपक चौधरी और पवन रेप्सवाल ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था और दिव्यांग बच्चों को एक नई उम्मीद और प्रेरणा देने का कार्य किया।