गोठड़ा में किसान सभा आज, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति
गोठड़ा में किसान सभा आज, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
गोठड़ा : आज गोठड़ा में सीमेंट कंपनी से प्रभावित किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर किसान सभा का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि नवलगढ़ उपखंड अधिकारी ने इस किसान सभा की स्वीकृति जारी नहीं की है, लेकिन इसके बावजूद किसान सभा आज निर्धारित समय पर आयोजित की जाएगी। यह जानकारी किसान नेता कैलाश यादव और नरेंद्र कड़वाल ने दी।
कैलाश यादव ने बताया कि सभा में पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी उपस्थित रहेंगे और किसानों को संबोधित करेंगे। उनका कहना था कि सीमेंट कंपनी की गतिविधियों से प्रभावित किसानों के हितों की रक्षा करना अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस सभा का उद्देश्य उनकी समस्याओं और मांगों को सीमेंट कंपनी, प्रशासन और सरकार तक पहुंचाना है।
किसानों द्वारा सभा के आयोजन के लिए प्रशासन से स्वीकृति नहीं मिलने के बावजूद, उन्होंने तय किया है कि सभा आयोजित की जाएगी, ताकि उनकी समस्याओं को उचित मंच मिले और उन्हें समाधान की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिले।
सभा में कई किसान प्रतिनिधि, प्रभावित किसान और स्थानीय व्यक्ति भी शामिल होंगे, जो इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाएंगे और सरकार से उचित कार्रवाई की मांग करेंगे। किसानों का कहना है कि सीमेंट कंपनी के कारण उनकी ज़मीनों और पर्यावरण पर नकारात्मक असर पड़ रहा है ।
किसान सभा को लेकर पुलिस प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। हालांकि, किसानों का कहना है कि उनकी समस्याओं को सीमेंट कंपनी, प्रशासन और सरकार तक पहुंचाने के लिए यह सभा जरूरी है, चाहे स्वीकृति हो या न हो।
इस सभा का प्रमुख उद्देश्य किसानों की समस्याओं को उजागर करना और उन समस्याओं का समाधान कराने के लिए कंपनी व सरकार पर दबाव बनाना है।