[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथना में एसएफआई का धरना समाप्त:तहसीलदार और डीएसपी ने की समझाइश, कई मांगों पर बनी सहमति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथना में एसएफआई का धरना समाप्त:तहसीलदार और डीएसपी ने की समझाइश, कई मांगों पर बनी सहमति

नीमकाथना में एसएफआई का धरना समाप्त:तहसीलदार और डीएसपी ने की समझाइश, कई मांगों पर बनी सहमति

नीमकाथाना : नीमकाथाना में कमला मोदी गर्ल्स कॉलेज के सामने एसएफआई छात्र संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। जो तहसीलदार और डीएसपी की समझाइश के बाद समाप्त हो गया। शुक्रवार रात में प्रशासनिक अधिकारियों और छात्र संगठन के बीच में वार्ता हुई। जिसमें कई मांगों पर सहमति बनी।

सभी मांगों को संबंधित अधिकारियों के पास भेजने और वरीयता अनुसार सभी मांगों का शीघ्र समाधान करने पर सहमति बनी। इसके अलावा मांगपत्र पर 7 जनवरी को कॉलेज में अतिरिक्त जिला कलेक्टर की मौजूदगी में SFI के साथ मीटिंग होगी।

शुक्रवार रात में तहसीलदार अभिषेक सिंह चौहान, डीएसपी अनुज डाल, कॉलेज प्राचार्य मंजू वर्मा धरना स्थल पर पहुंचे और छात्र संगठनों से वार्ता की। इस दौरान माकपा नेता कॉमरेड गोपाल सैनी, राजस्थान कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव, कॉमरेड ओमप्रकाश सैनी, विनय प्रकाश सैनी की मौजूदगी में वार्ता हुई। वार्ता के बाद एसएफआई ने रात 10 बजे धरना समाप्त कर दिया। SFI जिला सचिव विक्रम यादव ने कॉलेज समस्याओं का समाधान नहीं होने पर सड़क जाम करने की चेतावनी दी।

इन मांगों पर बनी सहमति

  • समाजशास्त्र विषय का शिक्षक लगाया जाए
  • बढ़ाई हुई फीस वापस ली जाए
  • कॉलेज में विज्ञान वर्ग पी जी संचालित की जाए
  • पी जी में वाणिज्य कला वर्ग में इतिहास, हिंदी साहित्य, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन, गृह विज्ञान विषय चालू किए जाए
  • कॉलेज में एनसीसी शुरू की जाए
  • पीटीआई लगाया जाए
  • स्पीड ब्रेकर बनवाने और सड़क के दोनों की तरफ फुटपाथ बनाया जाए

इस दौरान SFI जिला सचिव विक्रम यादव, किरण सैनी, साधना सिंघल, मोहित यादव, मुस्कान मीणा, सकीना नाथ, सुलोचना सहित अनेक SFI के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles