[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिकित्सा शिविर में 829 लोगों ने लाभ उठाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिकित्सा शिविर में 829 लोगों ने लाभ उठाया

चिकित्सा शिविर में 829 लोगों ने लाभ उठाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज एवं विजय सार्वजनिक सभा जसरापुर के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय नारायण दास जोशी की स्मृति पर वीर राजेंद्र प्रसाद जोशी परिवार के सौजन्य से विशाल निःशुल्क नेत्र एवं बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर श्री सीताराम जी मंदिर परिसर जसरापुर में संपन्न हुआ, शिविर में डॉ नंदकिशोर टिबड़ा टीम द्वारा 470 नेत्र रोगियों की आधुनिक मशीनों से जांच कर उनको दवाइयां एवं 183 चश्मे निःशुल्क वितरण किए गए, 43 मोतियाबिंद के रोगियों को चयनित किया गया, जिनके ऑपरेशन बुधवार एवं गुरुवार को करवाए जाएंगे, साथ ही हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ महेंद्र सिंह, डॉ एस के भार्गव, दमा श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ एस एन शुक्ला, जनरल फिजिशियन डॉ रिया जैन, डॉ मानसी जोशी द्वारा 139 रोगियों को परामर्श अनुसार एक सप्ताह‌ की दवाइयां निःशुल्क वितरण की गई, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप के 220 रोगियों की जांच कर डॉक्टर्स के परामर्श अनुसार एक माह की दवाइयां निःशुल्क वितरण की गई।

कार्यक्रम में संस्था चैयरमेन वीर राजेंद्र प्रसाद जोशी, वीर सुभाष जोशी, ट्रेजरार वीर जयप्रकाश शर्मा, संरक्षक वीर डॉ एस एन शुक्ला,एम आई एफ वीर डॉ उमेद सिंह शेखावत, एम आई एफ वीर डॉ नरेंद्र सिंह नरूका, वीर डॉ एस के भार्गव, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम आई एफ वीर श्याम सुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी एम आई एफ वीर महेश कुमार मुंड, जोन चैयरमेन एम आई एफ वीर नागरमल जांगिड़, रीजन ट्रेजरार वीर देवेंद्र कुमार गोड़, जोन ट्रेजरार वीर शिव प्रसाद महर्षि, एम आई एफ वीर प्रदीप कुमार शुक्ला, संयोजक एम आई एफ वीर ओमप्रकाश ककराणीया, वीर सूमेरसिंह कर्णावत, वीर रमेश चंद्र अग्रवाल, वीर बिहारी लाल सैनी, वीर रामगोपाल शर्मा, वीर अशोक कुमार शर्मा, वीर प्रमोद कुमार शर्मा, निशांत जोशी, मोहित जोशी, अंकित जोशी, प्रशांत जोशी, कमलकांत शर्मा, हार्दिक जोशी, कर्नल राम अवतार सिंह, झंडू राम गुर्जर, महंत विजय दास, छगनलाल जोशी, महेंद्र सिंह शेखावत, आशीष केडिया, गोपाल कृष्ण शर्मा, मदनलाल जांगिड़, राधेश्याम जांगिड़, रामचंद्र वार्ड पंच, काफी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य जन उपस्थित रहे

Related Articles