सीकर संभाग समाप्त करने पर विरोध:फतेहपुर में में SDM को दिया ज्ञापन, लोगों ने किया प्रदर्शन
सीकर संभाग समाप्त करने पर विरोध:फतेहपुर में में SDM को दिया ज्ञापन, लोगों ने किया प्रदर्शन

सीकर : सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को निरस्त करने के विरोध में सोमवार को फतेहपुर में लोगों ने विरोध किया। इस दौरान पंचायत समिति कार्यालय से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली गई। इसके बाद पुतला दहन किया गया।
प्रदर्शन के दौरान राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत, डॉ. अंबेडकर जनजाति संस्था फतेहपुर, रामप्रसाद जांगिड़, हमेंद्र महला, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मपाल चौधरी, जिला से संघर्ष समिति संयोजक फारूक अली खान, ब्लॉक संघर्ष समिति संयोजक भंवरलाल, प्रांतीय प्रतिनिधि नंद किशोर जाखड़, डॉ.अंबेडकर जनजागृति संस्था के भंवर लाल शास्त्री, अंबेडकर विचार मंच के पूर्व अध्यक्ष छोटेलाल महिचा, दिलीप कुमार महरिया, रामप्रताप पूनिया, नरेंद्र कुलहरी, महेश हुड्डा, दयाराम, विनोद कुमार गोठवाल, जयप्रकाश राव , मोहम्मद समीर, ओंकार जांगिड़, सुभाष नेहरा, भगीरथ मिल और शिवभगवान स्वामी समेत अनेक लोग मौजूद थे।