[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में युवक का किडनैप, मारपीट कर रुपए छीने:बोलेरो केम्पर में ले गए उठा, जान से मारने की दी धमकी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में युवक का किडनैप, मारपीट कर रुपए छीने:बोलेरो केम्पर में ले गए उठा, जान से मारने की दी धमकी

जयपुर में युवक का किडनैप, मारपीट कर रुपए छीने:बोलेरो केम्पर में ले गए उठा, जान से मारने की दी धमकी

जयपुर : जयपुर में एक युवक का किडनैप कर रुपए लूटने का मामला सामने आया है। बोलेरो केम्पर में जबरन उठा ले गए बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। शिप्रापथ थाने में पीड़ित युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SI जयराम कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया- मानसरोवर निवासी योगेश स्वामी (22) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसका छोटा भाई विजय शिप्रापथ स्थित एक पीजी में रहकर कॉलेज में पढ़ रहा है। पीजी का माहौल सही नहीं होने के कारण 26 दिसम्बर को खाली कर दिया। 28 दिसंबर को पीजी में जमा सिक्योरिटी रकम लेने छोटे भाई व दोस्तों के साथ गया।

मोबाइल और रुपए छीन लिए

पीजी के गेट पर खड़े होकर बातचीत के दौरान पीजी ऑनर अपने 5-7 लड़कों के साथ बाहर आया। डंडे-सरिए लेकर आए हमलावरों ने छोटे भाई से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट का वीडियो बनाने के दौरान उससे मोबाइल छीन लिया। बोलेरो केम्पर में डालकर उसे द्रव्यवती नदी की तरफ ले गए। जान से मारने की धमकी देकर जेब में रखे 4800 रुपए छीन लिए। पुलिस शिकायत करने पर बुरा हाल करने की धमकी देकर भागा दिया। शिप्रापथ थाने में पीड़ित ने FIR दर्ज करवाई।

Related Articles