सावित्रीबाई फुले जयंती 3 को:विद्याधर नगर में होगा मुख्य कार्यक्रम; समाज के लोगों ने की बैठक
सावित्रीबाई फुले जयंती 3 को:विद्याधर नगर में होगा मुख्य कार्यक्रम; समाज के लोगों ने की बैठक

जयपुर : महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के पधाधिकारियों ने 3 जनवरी को सावित्रीबाई फुले जयंती भव्य रूप से मानने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अनुभव चंदेल की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश भर से विभिन्न क्षेत्रों में दक्षता प्राप्त करने वाली बालिकाओं का सम्मान किया जाएगा उसे लेकर अब तक 150 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
जयंती समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, समाज कल्याण विभाग मंत्री अविनाश गहलोत, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक भगवाना राम सैनी, भागचंद टंकडा, शोभा रानी कुशवाह सहित जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के पधाधिकारी, समाजसेवियों सहित अन्य गणमान्य लोग शरीक होंगे। मुख्य कार्यक्रम जयपुर के विद्याधर नगर स्थित माली संस्थान कार्यालय परिसर में आयोजित होगा।
संस्थान के प्रवक्ता भवानी शंकर माली ने बताया कि जयंती को भव्य रूप से मनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। जिसके लिए अलग-अलग कमेटी का गठन किया गया है। इस मौके पर संस्थान के उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद सैनी, महामंत्री पूनम चंद कच्छावा,कोषाध्यक्ष भागचंद सैनी, बिल्डिंग कमेटी के अध्यक्ष ओंकारमल सैनी, रामप्रसाद राकसिया, माली सैनी कर्मचारी अधिकारी संस्था के अध्यक्ष सुरेश सैनी, राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के कोषाध्यक्ष बहादुरमल सैनी, पार्षद बी एल मालाकार, सुशील सैनी,सोहन सैनी, राकेश माली सहित अन्य पदाधिकारी और ट्रस्टी उपस्थित रहे।