[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहपुर के कृषि कॉलेज में इंटर क्लास टूर्नामेंट शुरू:खेल और कला प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाया उत्साह, तीन दिन चलेगा आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

फतेहपुर के कृषि कॉलेज में इंटर क्लास टूर्नामेंट शुरू:खेल और कला प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाया उत्साह, तीन दिन चलेगा आयोजन

फतेहपुर के कृषि कॉलेज में इंटर क्लास टूर्नामेंट शुरू:खेल और कला प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाया उत्साह, तीन दिन चलेगा आयोजन

फतेहपुर : फतेहपुर के कृषि कॉलेज में तीन दिवसीय इंटर क्लास टूर्नामेंट का आयोजन शुरू हो गया है। ये टूर्नामेंट 10 से 12 सितंबर तक चलेगा। पहले दिन छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इनमें वॉलीबॉल, टेबल टेनिस और बैडमिंटन जैसे खेल शामिल थे। साथ ही पोस्टर मेकिंग, कार्टूनिंग, क्ले मॉडलिंग, ऑन स्पॉट पेंटिंग, कोलाज और रंगोली जैसी कला प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।

कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता और क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान डॉ. संजय कुमार अत्तर ने किया। सहायक निदेशक छात्र कल्याण डॉ. मनोहरी लाल मीणा ने कहा कि पढ़ाई के साथ अतिरिक्त गतिविधियों में भाग लेने से जीवन में अनुशासन बना रहता है।

खेल प्रभारी डॉ. विजय बल्दोदिया ने छात्रों को खेलों को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी। सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. पुष्पा लाम्बा ने छात्रों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ. सुभाष महला, डॉ. चंपा लाल खटिक, डॉ. लक्ष्मण प्रसाद बलाई, डॉ. कैलाश चंद वर्मा, डॉ. मुजाहिद खान समेत कई शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद रहे।

Related Articles