[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में युवक से 9.50 लाख की लूट:क्रिप्टो करेंसी डील के लिए बुलाया, हथियार की नोंक पर बैग छीना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में युवक से 9.50 लाख की लूट:क्रिप्टो करेंसी डील के लिए बुलाया, हथियार की नोंक पर बैग छीना

जयपुर में युवक से 9.50 लाख की लूट:क्रिप्टो करेंसी डील के लिए बुलाया, हथियार की नोंक पर बैग छीना

जयपुर : जयपुर में एक युवक से 9.50 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। क्रिप्टो करेंसी की डील के बहाने उसे मिलने बुलाया गया था। हथियार की नोंक पर बदमाशों ने कैश से भरा बैग छीन लिया। कार से नीचे उतारकर बदमाश रुपए लूटकर फरार हो गए। चित्रकूट थाना पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

SI सौभाग्य सिंह ने बताया- कोटपूतली के आदर्श नगर निवासी अक्षय यादव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनके परिचित सतीश व दुष्यंत ने एक व्यक्ति से यूएसडीटी (क्रिप्टो करेंसी) की डील करवाई थी। क्रिप्टो करेंसी बेचने के बहाने उस व्यक्ति ने उसे रुपए लेकर जयपुर मिलने बुलाया। कोटपूतली से बैग में 9.50 लाख रुपए लेकर शनिवार शाम अक्षय जयपुर आ गया।

चित्रकूट इलाके में मिलने के लिए बुलाने पर कानसिंह नाम का व्यक्ति कार लेकर आया। कार में बैठाकर कुछ दूर चलने पर उसका एक ओर साथी बैठ गया। बातचीत के दौरान करीब 100 मीटर आगे चलने पर हथियार की नोंक पर बैग छीन लिया। कार रोक उसे नीचे उतारकर दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए। चित्रकूट थाने में शनिवार रात पहुंचे पीड़ित ने लूट का मामला दर्ज करवाया।

Related Articles