[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दिव्यांशा शर्मा और समता जैन ने जीता टाइटल:’क्वीन ऑफ इंडिया 2024′ के ग्रेंड फिनाले में मॉडल्स ने रैम्पवॉक से किया अट्रेक्ट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दिव्यांशा शर्मा और समता जैन ने जीता टाइटल:’क्वीन ऑफ इंडिया 2024′ के ग्रेंड फिनाले में मॉडल्स ने रैम्पवॉक से किया अट्रेक्ट

दिव्यांशा शर्मा और समता जैन ने जीता टाइटल:'क्वीन ऑफ इंडिया 2024' के ग्रेंड फिनाले में मॉडल्स ने रैम्पवॉक से किया अट्रेक्ट

जयपुर : जयपुर में टोंक रोड स्थित होटल गठबंधन पैलेस में आयोजित नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट क्वीन ऑफ इंडिया सीजन 3 के ग्रैंड फिनाले में दिव्यांशा शर्मा ने मिस कैटेगरी और समता जैन ने मिसेज कैटेगरी में क्वीन ऑफ इंडिया 2024 का विनिंग टाइटल जीता। इस आयोजन में देशभर से चयनित टॉप 20 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने रैम्प वॉक कर अपनी जीत की दावेदारी पेश की। शो डायरेक्टर मोनू वर्मा ने बताया- इस सीजन में 16 से 45 वर्ष की आयु की 100 से अधिक मॉडल्स ने भाग लिया, जिनमें से टॉप 20 ने ग्रैंड फिनाले में अपनी जगह बनाई।

मोनू वर्मा ने बताया कि इस सीजन में 16 से 45 वर्ष की आयु की 100 से अधिक मॉडल्स ने भाग लिया।
मोनू वर्मा ने बताया कि इस सीजन में 16 से 45 वर्ष की आयु की 100 से अधिक मॉडल्स ने भाग लिया।

फेशन डिजाइनर सिमरन सेठिया और गरिमा गोयल ने इस फिनाले में अपनी लेटेस्ट और ट्रेंडी फैशन कलेक्शन का प्रदर्शन किया। मॉडल्स का मेकओवर इशिता शर्मा की ओर से किया गया। कोरियोग्राफी शाद अख्तर ने की और मंच संचालन तन्मय की ओर से किया गया। मिस कैटेगरी में दिव्यांशा शर्मा ने विनिंग टाइटल जीता, जबकि योगिता राज सांखला फर्स्ट रनरअप, शहनाज शेख सेकेंड रनरअप और दिव्यांशी पंवार थर्ड रनरअप रहीं।

मिस कैटेगरी में दिव्यांशा शर्मा ने विनिंग टाइटल जीता।

मिसेज कैटेगरी में समता जैन ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि अनीता यादव फर्स्ट रनरअप और ऋषिका मीणा सेकेंड रनरअप रहीं। इस फिनाले के दौरान जूरी की भूमिका में विकाश दीक्षित, एस सी मीणा, प्रेरणा मंडलोई और इशिता शर्मा ने पार्टिसिपेंट्स के टैलेंट का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम में प्रमोद गोयल, शिव सिंह शेखावत, प्रेम शर्मा, डॉ. खुशबू, धर्मेंद्र सैनी, डॉ. सुरेश और विकास तिजारिया भी गेस्ट के रूप में मौजूद रहे।

Related Articles