खेतड़ीनगर : केसीसी टाउनशिप स्थित निफ्टू कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस के प्रदेश अध्यक्ष हसरत हुसैन ने की। हुसैन ने बताया कि एनएफआईटीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दीपक जायसवाल को दिल्ली के नार्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में शुक्रवार को आयोजित भारत के आर्थिक बजट सत्र 2025-26 में बजट पूर्व आर्थिक सलाह के लिए आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि डॉ. जायसवाल शुक्रवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दिल्ली नॉर्थ ब्लॉक में वित्त मंत्री के साथ ट्रेड यूनियन के बजट-पूर्व चर्चा में भाग लेंगे। नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस के प्रदेश सचिव बबलू अवाना ने कहा कि बजट पूर्व चर्चा में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दीपक को आमंत्रण मिलना मजदूर वर्ग के लिए सौभाग्य की बात है। बैठक में कैलाश जिलोवा, विजय, सतीश सैनी, रवींद्र, अमित चौधरी आदि उपस्थित रहे।