खरखड़ा में 30 लोगों की पेंशन दोबारा से चालू की:ज्योतिबा नगर को नगरपालिका से हटाकर पंचायत में रखने की मांग, कलेक्टर ने की जनसुनवाई
खरखड़ा में 30 लोगों की पेंशन दोबारा से चालू की:ज्योतिबा नगर को नगरपालिका से हटाकर पंचायत में रखने की मांग, कलेक्टर ने की जनसुनवाई

खेतड़ी : खेतड़ी के खरखड़ा में गुरुवार रात को रात्रि चौपाल हुई। जिसमें ग्रामीणों ने 37 समस्याएं रखी। नीमकाथाना कलेक्टर शरद मेहरा ने जनसुनवाई करते हुए कुछ का मौके पर निस्तारण किया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में उपखंड अधिकारी सुमन सोनल की देखरेख में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख ने बताया कि ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क सहित व्यक्तिगत समस्याएं रखी। जिनका मौके पर निस्तारण किया गया। कुछ समस्याओं को पोर्टल पर डालकर संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है।

इस दौरान ग्रामीणों ने भेरुजी के मंदिर के पास बोरवेल के कनेक्शन कटे होने की समस्या से अवगत करवाया, जिस पर बिजली विभाग की ओर से उसको दोबारा सुचारु रूप से चालू किया गया। वहीं 30 लोगों की पेंशन दोबारा से चालू की गई, 3 महिलाओं को पालनहार योजना से जोड़ा गया, खाद्य सुरक्षा में 10 लोगों के नाम जोड़कर 8 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। नानूवाली बावड़ी सरपंच रमेश कुमार सैनी व अन्य ने ग्राम पंचायत के राजस्व गांव ज्योतिबा फुले नगर को नगर पालिका में शामिल किए जाने का विरोध करते हुए पंचायत में रखने की मांग की।
इस मौके पर तहसीलदार सुनील कुमार, विकास अधिकारी महादेव सिंह काजला, जिला परिषद के विकास अधिकारी गोपाल चौधरी, प्रधानाचार्या आशा नीलू, सीएमएचओ डॉ.विनय गहलोत, बीसीएमओ डॉ.हरीश यादव, सीबीईओ जितेंद्र कुमार सुरोलिया, अधिशाषी अधिकारी नागरमल, अधिशाषी अभियंता ताराचंद सैनी, ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी डॉ.कमलेश शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी दिलीप सिंह, सत्यजीत यादव, सरपंच विक्रम सिंह राठौड़, पूर्व सरपंच ग्यारसी लाल गुर्जर, बीरबल गुर्जर, भानु प्रकाश नीलू , अजय कुमार, रामजीलाल सैनी सहित समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे।