[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ीनगर में मनाया क्रिसमस डे:देश में अमन-शांति के लिए प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ीनगर में मनाया क्रिसमस डे:देश में अमन-शांति के लिए प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन

खेतड़ीनगर में मनाया क्रिसमस डे:देश में अमन-शांति के लिए प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के थर्ड सेक्टर स्थित चर्च में बुधवार को क्रिसमस डे मनाया गया। इस अवसर पर सर्व समाज के लोगों द्वारा देश में अमन-शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जेसविन ने कहा कि मानवता की भलाई के लिए परमात्मा ने ईसा मसीह को सबसे महान और अमूल्य उपहार के रूप में संसार को भेंट किया। 25 दिसंबर के दिन ही प्रभु यीशु ने मैरी और जोसेफ नाम दंपत्ति के घर बेथलेहम में जन्म लिए था।

ईसा मसीह का जन्म इस पृथ्वी पर ऐसे समय में हुआ था, जिस समय समाज में लालच, नफरत, अंधविश्वास और हिसा जैसी कुरीतियां विराजमान हो चुकी थी। उन्हें ईश्वर ने पृथ्वी पर रहने वाले लोगों को प्रकाश और सच्चाई का मार्ग दिखाने के लिए भेजा था। जिससे प्रभु यीशु लोगों के अंदर विराजमान अंधकार, घमंड, दुख और तकलीफ जैसी समस्याओं को दूर कर सके। चर्च परिसर में प्रार्थना सभा शुरू हुई। इस प्रार्थना सभा में ईसाई समुदाय सहित अनेक धर्म के लोग शामिल हुए। सुशील डेविड ने कहा कि यह पर्व प्रेम, शांति, आनंद एवं प्यार का प्रतीक है। उन्होंने प्रभू यीशु के जीवन पर प्रकाश डाला साथ ही यीशु के गीत गाए। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने समुह डांस, नाटक आदि प्रस्तुत किए। इसके अलावा गोठड़ा स्थित आईएलपीसी चर्च में भी क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया।

इस मौके पर प्रदीप कुरनेलियस, विवेक, रजत, आशीष, सुनिता लावनिया, कैलाश कंवर, सुषमा सिंह, किरण, प्रदीप्र रजत, सारून, शितल, विजय, सौरभ सहित कई लोग मौजूद थे।

Related Articles