झुंझुनूं : झुंझुनूं के बगड़ निवासी रणजीत सिंह चंदेलिया को अखिल भारतीय वाल्मीकि युवक संघ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मवीर ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणजीह सिंह चंदेलिया समाज के सर्वांगीण विकास के लिए अखिल भारतीय वाल्मीकि युवक संघ के उद्देश्य और आवश्यकताओं की पूर्ति में अपनी पूरी क्षमता और शक्ति का उपयोग करेंगे।
साथ ही उनसे संघ की गतिविधियों का समन्वय करना, युवा सदस्यों के विकास और कल्याण के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करना, संघ के उद्देश्य और लक्ष्यों को बढ़ावा देने की अपेक्षाएं की गईं।
रणजीत सिंह चंदेलिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व सचिव का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन पर तो विश्वास जताया है, उसका वह ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।
समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे। उनकी नियुक्ति पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने खुशी जताई है।