[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पानी की समस्या को लेकर भाजपाइयो ने किया मलसीसर डेम का निरीक्षण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पानी की समस्या को लेकर भाजपाइयो ने किया मलसीसर डेम का निरीक्षण

पानी की समस्या को लेकर भाजपाइयो ने किया मलसीसर डेम का निरीक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चल रही पेयजल किल्लत व जल में स्वच्छता की शिकायतों को देखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी के नेतृत्व में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया व जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मलसीसर डेम का दौरा कर निरीक्षण किया व दिशा निर्देश दिए। डेम का संपूर्ण निरीक्षण करने के बाद जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी ने कहा कि डेम का पानी तलहटी तक चला गया है व आगे से पानी नहीं आने से कुछ दिनों के बाद ही पेयजल की भारी किल्लत हो जाएगी।उन्होंने पेयजल स्वच्छता के मानक को सही बताते हुए कहा कि जल शोधन की विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद स्वच्छ पानी सप्लाई किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि वे उच्च अधिकारियों व जलदाय मंत्री को पानी किल्लत की समस्या से अवगत करवा कर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करवाने की दिशा में उचित प्रयास करेंगे। इस अवसर पर मलसीसर मण्डल अध्यक्ष सुधीर चौमाल, डेम के सीनियर इंजीनियर राकेश कुमार, विजय जैदिया, सुरजीत बुरडक , महावीर शर्मा सहित अन्य मौजूद थे ।

Related Articles