सरकार की विफलताओं को लेकर व संसद में डॉ भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सांसद कुलदीप इंदौरा ने की प्रेस वार्ता
सरकार की विफलताओं को लेकर व संसद में डॉ भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सांसद कुलदीप इंदौरा ने की प्रेस वार्ता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय स्थित चूरू शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस चूरू में राजस्थान सरकार के जन विरोधी एक वर्ष पूर्ण होने पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार चूरू जिला मुख्यालय पर प्रेस कांन्फेस का आयोजन किया गया। प्रेस कांन्फ्रेस में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि के रूप में गंगानगर लोकसभा सांसद कुलदीप इंदोरा, तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया, पीसीसी सचिव दिनेश कस्वां, शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धान्धू, पंचायत समिति नेता प्रतिपक्ष धर्मेन्द्र बुडानिया, तारानगर प्रधान संजय कस्वां, पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, पीसीसी महासचिव रामजीलाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जमील चौहान इत्यादि मंचासीन थे।
प्रेस कांन्फेस को संबोधित करते हुए सांसद कुलदीप इंदोरा ने कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार का सत्ता संभाले एक वर्ष पूर्ण हो चुका है लेकिन सरकार अपने कार्यकाल में जनता को किसी भी प्रकार की राहत प्रदान करने में असफल रही है। महंगाई, बेरोजगारी, महिला अत्याचार और किसानों की समस्याओं से जुडे मुद्दो पर सरकार कोई काम नही कर पाई है। उन्होने कहा कि जनकल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी और आम जनता से जुडे हुए मुद्दो पर सरकार की उदसीनता से प्रदेश की जनता में सरकार के खिलाफ भारी असंतोष व्याप्त है। विकास कार्यों का आभाव और सरकार की विफलताओं से यह साफ है, भाजपा सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में पुरी तरह से विफल रही है। उन्होने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का जिस तरह से संसद के अन्दर केन्द्रिय गृह मंत्री द्वारा अपमान किया गया है जिसके कारण देश भर में भाजपा सरकार के प्रति भारी विरोध व्याप्त है। गृहमंत्री को तत्काल प्रभाव से अपने पद से त्याग पत्र देकर माफी मांगनी चाहिए अन्यथा सरकार को उनको मंत्री पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए।
प्रेस कांन्फेस को संबोधित करते हुए तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने एक वर्ष पूर्व प्रदेश की आमजन एवं प्रदेश के किसानों से जो वादे किये थे उन वादो को प्रदेश की सरकार पुरी नही कर पाई है। जिसके कारण आमजन एवं किसानों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। उन्होने कहा कि आज प्रदेश में यह स्थिति हो चुकी है कि सविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मुर्ति अनवारण भी नही करने दिया जा रहा है। सरकार के ऐसे इरादो से बाबा साहब की विचारधारा रूकने वाली नही है।प्रेस कांन्फ्रेस को संबोधित करते हुए तारानगर प्रधान संजय कस्वां ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश के किसानो से जो वादे किये थे उनमें से एक भी वादे को सरकार पुरा नही कर पाई है। आज प्रदेश के किसान अपने हक व अधिकारों के लिए प्रत्येंक जिले एवं तहसीलो में प्रदेश की भाजपा सरकार के विरोध में आंदोलनरत है।
इस अवसर पर आदूराम न्यौल, मों. हुसैन निर्वाण, हेमन्त सारस्वत, विधाधर मेघवाल, अबरार खान, रामप्रताप कांटिवाल, सोहनलाल मेघवाल, प्यारेलाल दानोदिया, हर्ष लाम्बा, अजीज दिलावरखानी, रामेश्वर नायक, श्रवण बसेर, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, एडवोकेट अनीस खां, असलम खान मोयल, समीउल्लाह, अली मो. भाटी, संजय भाटी, बाबू मंत्री, तारिख नागौरी, विनोद खटीक, खालिद कुरेशी, सोयल डीके, आरिफ रिसालदार, आबीद जाबासरिया, शेरखां मलखाण, विमल शर्मा, सुर्यप्रकाश वर्मा, सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। प्रेस कांन्फ्रेस का संचालन जमील चौहान ने किया।