[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता में केसीसी की रेस्क्यू टीम ने “समग्र बहादुरी’ का प्रथम पुरस्कार पाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता में केसीसी की रेस्क्यू टीम ने “समग्र बहादुरी’ का प्रथम पुरस्कार पाया

अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता में केसीसी की रेस्क्यू टीम ने "समग्र बहादुरी' का प्रथम पुरस्कार पाया

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर भारतीय खान सुरक्षा महानिदेशालय के तत्वावधान में भारत कॉकिंग कोल लिमिटेड धनबाद में 53वीं अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता 2024 का आयोजन हुआ जिसमें केसीसी प्रोजेक्ट रेस्क्यू टीम ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में तीन पुरस्कार जीते। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (निफ्टू) के प्रदेशाध्यक्ष हसरत हुसैन व प्रदेश सचिव बबलू अवाना ने बताया कि पांच दिवसीय 53वीं अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 16 से 20 दिसंबर तक हुआ। प्रतियोगिता में हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड का प्रतिनिधित्व करने के लिए केसीसी व कोलिहान खदान की संयुक्त रेस्क्यू टीम को वास्तविक बचाव और पुन: प्राप्ति के लिए “समग्र बहादुरी” का प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

धातु श्रेणी के तहत समग्र रूप से दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम तथा इसी श्रेणी में बचाव और पुन: प्राप्ति में दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगी में बचाव दल के सदस्य अब्दुल तसलीम आलम, रामस्वरूप लेघा, शशिकांत छावरी, शिवम शर्मा, शिवलाल सुथार, शंकरलाल यादव, सूरज कुमार गुप्ता, योगेश सेन व भागचंद जाट ने भाग लिया। खेतड़ी नगर पहुंचने पर टीम को केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता ने बधाई दी। इस मौके पर उम्मेद छावड़ी, डॉ. विक्रम कसाना, सैफूदीन, विजय, बबलू कसाना, हसरत हुसैन, अजय केडिया आदि मौजूद थे। खेतड़ीनगर. धनबाद में आयोजित प्रतियोगिता में पुरस्कार लेते हुए।

Related Articles