नंगली सलेदीसिंह के राउमावि में कक्षा कक्ष की नींव रखी
नंगली सलेदीसिंह के राउमावि में कक्षा कक्ष की नींव रखी
जसरापुर : नंगली सलेदीसिंह के लेफ्टिनेंट उम्मेद सिंह राउमावि में मंगलवार को भामाशाह दुर्गा प्रसाद केजरीवाल की और से बनाए जाने वाले एक कक्षा कक्ष की नींव रखी गई। प्रधानाचार्य मानसिंह चाहर की प्रेरणा से 1 वर्ष में 6 कक्षा कक्ष मय बरामदा व स्टेज का कार्य पूर्ण हो चुका है। अब भामाशाह दुर्गा प्रसाद केजरीवाल ने एक कक्षा कक्ष का निर्माण कराने की जिम्मेदारी उठाई है। कार्यक्रम में सुरेश केजरीवाल, भामाशाह दुर्गा प्रसाद केजरीवाल, संतोष केजरीवाल, बाबू केजरीवाल, नसरुद्दीन कुरैशी, भीम सिंह ठेकेदार, सज्जन मिस्त्री, बंटी केजरीवाल आदि मौजूद थे।