बाइक सवार दो मजदूरों की हादसे में मौत:अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार, सादुलपुर आते समय हुआ हादसा
बाइक सवार दो मजदूरों की हादसे में मौत:अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार, सादुलपुर आते समय हुआ हादसा

सादुलपुर : सादुलपुर से हिसार हाईवे (एनएच 52) पर मंगलवार रात करीब 9:30 बजे सिधमुख पुलिया के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मजदूरों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ख्याली गांव निवासी बलवीर (42) पुत्र उदमीराम नायक और रवीं (33) पुत्र विनोद नायक मजदूरी करने के बाद देर शाम किसी निजी काम से बाइक पर सवार होकर सादुलपुर जा रहे थे। सिधमुख पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों मजदूर सड़क पर गिर गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय वाहन चालकों की मदद से दोनों शवों को एंबुलेंस द्वारा राजकीय रेफरल अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवाया गया।