[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में डॉ.अंबेडकर मानव कल्याण संस्थान में बैठक:राष्ट्रपति के नाम सौंपेंगे ज्ञापन, गृहमंत्री के बयान का करेंगे विरोध


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में डॉ.अंबेडकर मानव कल्याण संस्थान में बैठक:राष्ट्रपति के नाम सौंपेंगे ज्ञापन, गृहमंत्री के बयान का करेंगे विरोध

नीमकाथाना में डॉ.अंबेडकर मानव कल्याण संस्थान में बैठक:राष्ट्रपति के नाम सौंपेंगे ज्ञापन, गृहमंत्री के बयान का करेंगे विरोध

नीमकाथाना : नीमकाथाना में डॉ.भीमराव अंबेडकर मानव कल्याण संस्थान की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष रामजीलाल वर्मा ने की। बैठक में संस्था हित में चर्चा की गई।

सर्वसम्मति से विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें संस्था के रंगरोगन, मुख्यद्वार का निर्माण, लाइब्रेरी, शिक्षा समिति सहित परिसर के पीछे दुकानों का निर्माण आदि कार्यों को प्रस्ताव लिया गया। साथ ही राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी से पूरे सर्वसमाज में आक्रोश है। जिसके विरोध में सोमवार को संस्थान परिसर से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में सभी वक्ताओं विचार व्यक्त किए और संस्थान में दिए गए इन्वेटर मय बैटरी को लेकर भामाशाह कैलाश वर्मा (AAO) का माला और साफा पहनाकर सम्मान किया गया।

यह रहे मौजूद

इस दौरान उपाध्यक्ष जुगल किशोर, महासचिव हरफूल मरोडिया, शिक्षा सचिव किशन गांवली, वित सचिव अमर सिंह, राजेन्द्र महरानियां, कपिल देव पुरानाबास, डॉ. बी.डी. वर्मा, के. आर. सिलोलिया, डॉ. एमएल खारडिया, किशनलाल महरानियाँ, बाबूलाल सिंघल, ख्यालीराम मरोडिया, एडवोकेट अनिल वर्मा, सतपाल भारती, संतोष वर्मा, सुल्तानाराम मरोडिया, शिवपाल भाटी, बृजलाल कल्याणियाँ, शिवनारायण महरडा, अशोक वर्मा, उमेश मुण्डोतिया, रविकान्त, अमिताभ झालरा, नेमीचन्द वर्मा, किशोर सिंघल, हंसराज किलानियां , राजकुमार सिर्वा, रामजीलाल चनानियां, आदि मौजूद रहे।

Related Articles