नीमकथाना : क्षेत्र मे पूर्व में भी सड़क पर नो पार्किंग में खड़े अनियंत्रित वाहनों की समस्या की खबर प्रकाशित की गई थी, जिसका आज तक विभाग द्वारा कोई समाधान नहीं किया गया, समाचार में प्रकाशित खबरों को अधिकारी संज्ञान में नहीं लेते। मुख्य बायपास मार्ग भूदौली रोड पर जो दुर्घटना का कारण भी बन सकता है आते जाते वाहन से भी दुर्घटना हो सकती है, पैदल चलने वाले राहगीरों को भी दुर्घटना का शिकार होना पड़ सकता है। बीच रास्तों में आड़े तिरछे मोटरसाइकिल चार पहिया यातायात वाहन खड़े कर दिए जाते है, साथ ही बिना नगर परिषद के टोकन के ठेले और रोड के ऊपर दुकानदारों द्वारा समान रख लिया जाता है। संबंधित विभाग के अधिकारियों को उचित कार्रवाई जल्द करनी चाहिए।
नीमकाथाना शहर मे नगर परिषद भी अतिक्रमण को हटाने में नाकाम सी आ रही है नजर
जिला राजकीय कपिल चिकित्सालय से लेकर भारत संचार निगम लिमिटेड, बीएसएनएल टावर ऑफिस के सामने तक वाहनों की नो पार्किंग रहती है जिसमें वहां खड़े वाहनों से बड़े वाहनों, पैदल चलने वालों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, वही सड़क के दोनों और गंदे पानी का जमाव, बहाव होने से सड़क पर यातायात, पैदल यात्री को दुर्घटना भी हो सकती है। बीएसएनल टावर, ऑफिस के सामने जहां रोड पर सीमेंटेड कच्चा चबूतरा बनाकर पूरे रोड को गाड़ियां लगाकर जाम कर दिया जाता है, साथ ही वहां गहरे खड्डे होने से पानी का भराव भी देखा गया, आने वाले राहगीरों, मरीजो को कठिनाइया होती हैं, वहां पर निजी अस्पताल, सोनोग्राफी सेंटर अन्य जांच की लेबोरेटरी वगैरा होने से दिनभर प्रसूता महिलाएं अन्य मरीजों का आना-जाना लगा रहता है।
इन सभी जानकारी से अवगत होते हुए विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों को कार्य कर जनता को राहत पहुंचानी चाहिए। रास्ते खुलवाने चाहिए जिससे रोडवेज बसें, यातायात साधन आराम से निकल सके, मेडिकल दुकानों के बाहर भी बहुत ज्यादा मोटरसाइकिल लगी रहती हैं पेट्रोल पंप के पास कभी भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पैदल चलने वाले लोगों के लिए बनाये गए पैदल पथ पर भी अतिक्रमण किया हुआ है। सड़क की चौड़ाई कुछ जगह तो महज तीन से पांच फुट ही बची है।