[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अलीपुर के बीएसएफ जवान का ससम्मान किया गया अंतिम संस्कार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बगड़राजस्थानराज्य

अलीपुर के बीएसएफ जवान का ससम्मान किया गया अंतिम संस्कार

अलीपुर के बीएसएफ जवान का ससम्मान किया गया अंतिम संस्कार

बगड़ : निकटवर्ती गांव अलीपुर के बीएसएफ जवान रामसिंह फोगाट का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। जिनका शुक्रवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। बीएसएफ की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया। इंस्पेक्टर राम सिंह फोगाट के पुत्र यश फोगाट को बीएसएफ के अधिकारियों ने तिरंगा सौंपा।

पुत्र यश ने इंस्पेक्टर रामसिंह फोगाट को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के दौरान भारत माता के जयकारों के साथ ग्रामीणों ने नम आंखों से अपने लाडले को विदाई दी। आनंद फोगाट, अजय फोगाट ने बताया कि इंस्पेक्टर रामसिंह फोगाट 1989 में बीएसएफ में भर्ती हुए और वर्तमान में इंस्पेक्टर के पद पर कोलकाता में तैनात थे। ह्रदय गति रुकने से सिविल हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। जवान का पार्थिव शरीर कोलकाता से हवाई जहाज से दिल्ली लाया गया। जहां से बीएसएफ के जवान गांव अलीपुर लेकर पहुंचे। इस दौरान युवाओं ने बगड़ से अलीपुर तक तिरंगा रैली निकाली।

जवान की अंतिम यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वंभर पूनिया, विधायक राजेंद्र भांबू, ताराचंद फोगाट, सत्यवीर फोगाट, ओमप्रकाश फोगाट, धर्मपाल फोगाट, अजीत भांबू, राजवीर भांबू, दिनेश भांबू, अरुण भांबू, गुगन फोगाट, हवासिंह फोगाट, चत्रसिंह बिजारणिया, अनूप फोगाट, अनुज फोगाट, अभिषेक फोगाट आदि शामिल हुए। इंस्पेक्टर रामसिंह फोगाट की पत्नी ग्रहणी है बेटी पूजा शिक्षक की तैयारी कर रही है बेटा यश फोगाट डॉक्टर की पढ़ाई कर रहा हैं।

Related Articles