[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बेरोजगारी और संविधान बचाओ को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बेरोजगारी और संविधान बचाओ को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

सीएम आवास घेरने जा रहे प्रदर्शनकारी पुलिससे भिड़े... लाठीचार्ज और बौछारों से रोका

जयपुर : राजधानी में शनिवार को बेरोजगारी और संविधान बचाओ को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। सीएम आवास घेरने जा रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए। कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन से पानी की बौछार छोड़कर कार्यकर्ताओं को रोका गया। कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां भी दी। कुछ प्रदर्शनकारी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रदर्शन में शहीद स्मारक पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी पहुंचे थे और केन्द्र व प्रदेश सरकार पर कई आरोप भी लगाए।

डोटासरा ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा ने युवाओं से नौकरी का झूठा वादा किया। किसान ठगा जा रहा है। किसानों को बिजली, यूरिया और बीज नहीं मिल रहे हैं। किसान सम्मान निधि और गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) भी नहीं दिया जा रहा। डोटासरा ने प्रदेश में भाजपा सरकार को ‘पोपा बाई का राज’ करार दिया। उन्होंने अजमेर रोड पर हुए हादसे के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर समय रहते कट को बंद कर दिया जाता, तो यह हादसा टाला जा सकता था। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 50-50 लाख रुपए और नौकरी देने की मांग की। डोटासरा ने संसद में राहुल गांधी पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जो गांधी परिवार अपने पिता और दादी की हत्या करने वालों को माफ कर सकता है, वह किसी को धक्का कैसे दे सकता है? प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चीब, प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पंचायत चुनावों में युवाओं कोटिकट देने की घोषणा

डोटासरा ने मंच से घोषणा की कि कांग्रेस पंचायती राज चुनावों में 50 फीसदी टिकट युवाओं को देगी। उन्होंने कहा कि पार्टी युवाओं को आगे लाने के लिए प्रतिबद्ध है और यह कदम इसी दिशा में उठाया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सच्चाई के साथ खड़ी है और हर मुद्दे पर सरकार को जवाबदेह ठहराएगी।

जनता का ध्यान भटकाना चाहती है भाजपा: पायलट

सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी पर झूठे आरोप लगाकर भाजपा जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। पायलट ने कहा कि देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को संसद में प्रवेश करने से रोका गया। उन पर झूठे केस दर्ज किए गए। संसद परिसर का एक-एक इंच वीडियो कैमरों में रिकॉर्ड होता है। अगर केंद्र सरकार के आरोप सही हैं, तो फुटेज जारी क्यों नहीं किए जा रहे? प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार केवल अधिकारियों के दम पर शासन चला रही है।

बीवी श्रीनिवास बोले- झूठे वादे कर बनाई सरकार

सभा के दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा कि इन लोगों ने झूठे वादे कर सरकार बनाई. सरकार बनने के बाद एक भी वादा पूरा नहीं किया. इन्होंने 2014 में कहा कि सबके खाते में 15-15 लाख रुपए आ जाएंगे, लेकिन नहीं आए. यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में विधायक मनीष यादव, पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर, कार्यकारी अध्यक्ष यशवीर सुरा, धीरेंद्र मूंड सहित दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

कार्यकर्ताओं ने CM से मिलने का मांगा समय

कांग्रेस यूथ कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन से पहले सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा ने भाषण दिया। जिसके बाद सीएम आवास की ओर कूच करने वाले दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गाड़ी में भरकर थाने के लिए ले गई। इस वक्त यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो गई। प्रदर्शनकारी लगातार सीएम से मिलने की जिद्द पर अड़े रहे।

Related Articles